नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म , छात्र परीक्षा परिणाम CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in के अलावा गूगल सर्च पर भी देख सकते हैं, इस साल गूगल ने सीबीएसई के साथ एजुकेशनल प्लेटफॉर्म्स को बेहतर बनाने के लिए समझौता किया है।
CBSE की 12 वीं के परिणाम जारी हो चुके हैं, परीक्षा में 83.01 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं, गाजियाबाद की छात्रा मेघना श्रीवास्तव ने 499 अंकों के साथ टॉप किया है वहीं गाजियाबाद की ही छात्रा अनुष्का चंद्रा ने 498 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई है, राजस्थान मानसरोवर की चाहत बोधराज तीसरे नंबर पर रही हैं, पिछले साल 82.02 प्रतिशत रिजल्ट रहा था, इस बार लगभग 1 प्रतिशत ज्यादा पास हुए हैं
बता दें कि CBSE की परीक्षा 5 मार्च से 27 अप्रैल के बीच आयोजित हुई थी, इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा में 28 लाख छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, इनमें से 10वीं में 16.38 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, 12वीं में 11.86 लाख छात्र सम्मलित हुए थे
Post a Comment