शामली: 25 मई, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य तथा पूर्वमंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने लोकसभा कैराना के सपा समर्थित लोकदल के प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की,विश्वकर्मा शामली शहर के धीमानपुरा मोहल्ले में आयोजित विश्वकर्मा सम्मेलन मे बोल रहे थे,उन्होने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव और माननीय मुलायम सिंह यादव ने विश्वकर्मा समाज के नेता रामआसरे विश्वकर्मा को दो बार एमएलसी व दो बार मन्त्री बनाया तथा राजनीति और सरकार में विश्वकर्मा समाज को भागीदारी दी, सन् 2012 में सपा सरकार में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने राम आसरे विश्वकर्मा को राज्यमंत्री तथा पिछडा वर्ग आयोग का चेयरमैन बनाया,जो सम्मान समाजवादी पार्टी ने विश्वकर्मा समाज को दिया वह आज तक किसी अन्य पार्टी व भाजपा सरकार ने नहीं दिया,समाजवादी पार्टी की सरकार ने विश्वकर्मा पूजा का सार्वजनिक अवकाश घोषित करके विश्वकर्मा समाज की पहचान बनायी थी, सरकार ने विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी को निरस्त करके विश्वकर्मा समाज की पहचान मिटा रही है और समाज को अपमानित कर रही है,समाजवादी पार्टी की सरकार में समाज के लडकों को आईटीआई का प्णपत्र जारी करने युवकों को नौकरी देने तथा समाज को कुटीर उद्योग लगाने के ग्रामसभा की जमीनों का पट्टा देने का आदेश जारी किया था,सवाल तबस्सुम हसन के चुनाव का नहीं है,सवाल पिछडो और विश्वकर्मा समाज को अधिकार देने का है,इनके आरक्षण को बचाने का है जो भाजपा समाप्त करना चाहती है,अगर आरक्षण बचाना है गठबंधन का उम्मीदवार को जिताना होगा, इसलिए इस उपचुनाव में भाजपा को हराने और समाजवादी पार्टी बसपा कांग्रेस और लोकदल के संयुक्त प्रत्याशी को जिताकर अपना विश्वकर्मा समाज अपना सम्मान और आरक्षण पुन: बचाये।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री माननीय बलराम यादव प्रदेश अध्यक्ष माननीय नरेश उत्तम पूर्वमन्त्री माननीय बीरेन्द्र सिंह गूजर चेयरमैन श्रीराजेश्वर बंसल कमलकान्त धीमान नरेन्द्र विश्वकर्मा शुभम धीमान ब्रिजेश शर्मा ब्रिजेन्द्र विश्वकर्मा देशपाल पांचाल सुभाष पांचाल आदि ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश विश्वकर्मा तथा संचालन पं श्यामलाल शर्मा ने किया।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment