स्पेशल स्टोरी-डिजिटल क़ुरान, 5 भाषाओं की सहूलियत
लखनऊ: डिजिटल इंडिया की बात तो सब ही करते है इंडिया को डिजिटल बनाने की कोशिशें भी चल रही है पर जब मज़हब में भी टेक्नोलॉजी एक हाथ आगे बढ़ कर लोगों को सहूलियत देने लगे तो क्या कहना, ऐसी ही एक खबर आज हम आपके लिए लाए है।
रमज़ान का पाक महीना है खरीदारी भी खूब हो रही है लेकिन बाज़ार में जो आजकल सबके ज़ुबान पर छाया हुआ है वो है डिजिटल कुरान शरीफ दिल्ली और मुम्बई से आया यह डिजिटल कुरान आजकल पुराने लखनऊ की चौक बाज़ार में खूब चर्चा का सबब बना हुआ है, और हो भी क्यों ना इसकी ख़ासियतें जो इतनी है, आप पढ़ना ना जानते हो या घर में किसी की आँखों की रोशनी जा चुकी हो वो भी अब कुरान पढ़ सकता है, इस डिजिटल कुरान में पेन के ज़रिए आप कुरान में लगे सेंसर की मदद से पूरा कुरान सुन सकते है और तो और अरबी ज़बान का यह कुरान आपको उसके मायने भी हिंदी,इंग्लिश के साथ मुख़्तलिफ़ जबान में बताता चलेगा साथ ही 5 अलग अलग भाषा में कुरान आप इसमें सुन सकते है, मार्किट में आया यह कुरान 3500 रूपये में मिल सकता है।
बाइट 1 अहमद दुकानदार
बाइट 2 मोहमद अज़ीम
लखनऊ: डिजिटल इंडिया की बात तो सब ही करते है इंडिया को डिजिटल बनाने की कोशिशें भी चल रही है पर जब मज़हब में भी टेक्नोलॉजी एक हाथ आगे बढ़ कर लोगों को सहूलियत देने लगे तो क्या कहना, ऐसी ही एक खबर आज हम आपके लिए लाए है।
रमज़ान का पाक महीना है खरीदारी भी खूब हो रही है लेकिन बाज़ार में जो आजकल सबके ज़ुबान पर छाया हुआ है वो है डिजिटल कुरान शरीफ दिल्ली और मुम्बई से आया यह डिजिटल कुरान आजकल पुराने लखनऊ की चौक बाज़ार में खूब चर्चा का सबब बना हुआ है, और हो भी क्यों ना इसकी ख़ासियतें जो इतनी है, आप पढ़ना ना जानते हो या घर में किसी की आँखों की रोशनी जा चुकी हो वो भी अब कुरान पढ़ सकता है, इस डिजिटल कुरान में पेन के ज़रिए आप कुरान में लगे सेंसर की मदद से पूरा कुरान सुन सकते है और तो और अरबी ज़बान का यह कुरान आपको उसके मायने भी हिंदी,इंग्लिश के साथ मुख़्तलिफ़ जबान में बताता चलेगा साथ ही 5 अलग अलग भाषा में कुरान आप इसमें सुन सकते है, मार्किट में आया यह कुरान 3500 रूपये में मिल सकता है।
बाइट 1 अहमद दुकानदार
बाइट 2 मोहमद अज़ीम
Post a Comment