BREAKING NEWS

Big story

News

नजीबाबाद-निशुल्क साप्ताहिक चिकित्सा शिविर, और सुविधाओं की है ज़रूरत





बिजनौर:- नजीबाबाद की दरगाह-ए-आलिया, जोगीरामपुर में निशुल्क साप्ताहिक चिकित्सा शिविर का आयोजन हर बृहस्पतिवार को किया जा रहा है जिसमे हज़ारों मरीज़ो का निशुल्क इलाज किया जाता है इस स्वास्थ्य शिविर से आस-पास के कई गावों के लोगो को लाभ मिल रहा है, इस हेल्थ कैंप में अभी और सुविधाए बढ़ाए जाने की जरूरत है हम आपको बता दे कि ये निशुल्क साप्ताहिक चिकित्सा शिविर राष्ट्रीय शिया समाज के सौजन्य से आयोजित किया जाता है, जिसे एमएलसी बुक्कल नवाब के प्रतिनिधि अकबर हुसैन लखनवी बड़ी मेहनत के साथ संचालित करवाते है, इस शिविर के ज़रिये अकबर हुसैन गरीबो की सेवा करके उनकी दुआए लेते है अकबर हुसैन का ये कार्य सराहनीय है।      





   

Post a Comment