BREAKING NEWS

Big story

News

फ़िरोज़ाबाद में छात्रों पर फायरिंग के बाद जाम,हंगामा



फिरोजाबाद: जसराना के नगला किशन सिंह में मौजूद सुमनप्रकाश महाविद्यालय में बीटीसी की परीक्षा चल रही है, जो कि वैसे ही इन दिनो नकल को लेकर बदनाम चल रहा है, अन्य महाविद्यालयों के साथ डायट के छात्र एवं छात्राएं भी पेपर दे रहे हैं, गुरुवार को संस्कृत का अंतिम पेपर था, पेपर के बाद छात्र एवं छात्रओं ने कालेज प्रशासन पर पैसे लेकर नकल कराने एवं डायट के बच्चों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा, आरोप है कि हंगामा होते देख अध्यापकों ने मोर्चा संभाल लिया, हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों की पिटाई करते हुए उनके ऊपर फायरिंग कर दी, फायरिग के बाद वहां भगदड मच गई, गुस्साए परीक्षार्थी एटा शिकोहाबाद मार्ग पर पहुंच गए, मार्ग पर लकडी आदि रखकर जाम लगाकर नारेबाजी करनी शुरु कर दी, जाम लगने के कारण वहां दर्जनों वाहनों की भीड लग गई

जाम की सूचना पर मौके पर एसडीएम मोहम्मद रिजवान एवं सीओ मौके पर पहुंच गए, कार्यवाही करने का आश्वासन देने पर बच्चों ने जाम खुलवा दिया, वहीं बच्चों की शिकायत पर फायरिंग के दोषी प्राचार्य डा. आदित्य यादव को हिरासत में ले लिया, प्राचार्य को हिरासत में लेने पर अध्यापकों ने विरोध करना शुरु कर दिया, विरोध के कारण वहां स्थिति काफी विकट हो गई, पुलिस बमुश्किल प्राचार्य को थाने लेकर आई,

वहीं थाने में मिर्जा बडा निवासी संदीप गौतम ने अध्यापकों पर छात्र एवं छात्राओं पर मारपीट करने एवं जान से मारने के लिए फायर करने की तहरीर दी है, वहीं कालेज की शिक्षिका रिचा यादव ने भी परीक्षार्थियों पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, एसडीएम ने कहा कि दोनों ओर तहरीर आईं है, कालेज की मान्यता समाप्त करने के लिए जिलाधिकारी को लिखा गया है, कालेज के प्राचार्य डा. आदित्य यादव ने कहा कि कालेज में आउट आफ कोर्स से पेपर आने की शिकायत की थी, बाद में कालेज की अध्यापिका से अभद्रता कर दी है

Post a Comment