BREAKING NEWS

Big story

News

बरेली-रबर की फैक्ट्री में घुसे बाघ को पकड़ा, देखिये वीडियो

बरेली में फैक्ट्री में घुसा बाघ पकड़ा गया, लाइव वीडियो, नन्द किशोर शर्मा की रिपोर्ट  


बरेली: रबर की फैक्ट्री में घुसे बाघ को वन विभाग ने गुरुवार को पकड़ ही लिया, बाघ शिकार का मांस खाने जैसे ही आया, डब्लूटीआई के एक्सपर्ट ने बाघ को ट्रैंकुलाइज कर लिया, बाघ को पिंजरे में बंद कर लिया गया ,बाघ को पीलीभीत के टाइगर रिजर्व एरिया में छोड़ा जायेगा, बाघ पीलीभीत के अमिया होते हुए रबर फैक्ट्री पहुंचा था, बाघ 25 फरवरी को पहली बार देखा गया था, वन विभाग, wwf , wti की टीमें बाघ को पकड़ने को अभियान चला रही थीं, 13 कैमरो से बाघ पर नजर रखी जा रही थी, बाघ पकड़ने को पिंजरा भी लगाया था  





Post a Comment