BREAKING NEWS

Big story

News

लखनऊ में आयोजित हुई विशाल आभूषण प्रदर्शनी

लखनऊ में आयोजित हुई विशाल आभूषण प्रदर्शनी            

 
                      

लखनऊ: गोल्डन ब्लॉसम रिसोर्ट में एक ज्वेलरी की B2B प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, इस प्रदर्शनी में भारतवर्ष के प्रमुख प्रमुख शहरों से बड़े-बड़े सर्राफा व्यवसायियों ने आकर अपने ज्वेल आभूषणों का प्रदर्शन किया इस प्रदर्शनी के सीईओ मिस्टर विकास का कहना है कि इस टाइम इस प्रकार की प्रदर्शनी से लखनऊ एवं आसपास के जिलों के सर्राफा व्यवसाई लाभान्वित होंगे एवं उनको उचित मूल्य पर  अपने शहर में  दूसरे प्रांतों का सामान उपलब्ध हो जाएगा जिससे उनकी व्यापारी क्षमता बढ़ेगी एवं उचित मूल्यों पर उनको आभूषण प्राप्त होंगे, राजकोट, मुंबई-अहमदाबाद, दिल्ली-मेरठ, कोलकाता, हैदराबाद आदि शहरों से बड़े-बड़े सराफा व्यवसाई अपने आभूषणों का प्रदर्शन करने के लिए मौजूद रहे, यह प्रदर्शनी  3 दिन के लिए 5 मई. 6 मई एवं 7 मई को रखी गई है जिसमें gjf के चेयरमैन नितिन खंडेलवाल, उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चंद जैन, gjf  के पूर्व डायरेक्टर विकास चुडासमा, लखनऊ सराफा एसोसिएशन के संरक्षक कैलाश चंद जैन वरिष्ठ महामंत्री प्रदीप अग्रवाल संयोजक डॉ रामकुमार वर्मा आदि जैन अमर सिंह आदि उपस्थित रहे। 






Post a Comment