BREAKING NEWS

Big story

News

लखनऊ:-अलीगढ़ मामले में मौलाना ख़ालिद रशीद का बयान



लखनऊ: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर मामले में मुसलमानों के बड़े मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वीसी और ज़िम्मेदारों को बच्चो को समझा कर फौरन वो तसवीर हटा देनी चाहिए थी क्योंकि हिंदुस्तानी मुसलमानों से जिन्ना का कोई कभी प्यार मोहब्ब्त नही रहा है और जिन्ना की टू नेशन बातो का तमाम उलेमाओ ने उस वक्त भी मुख़ालफ़त की है और जब मुल्क का बटवारा हुआ तो जिन्ना की वजह से लाखों लोगों का कत्ले आम हुआ और आज 70 साल गुज़रने के बाद भी हिंदुस्तान उन ज़ख्मो को झेल रहा है,मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने अपनी मांग को रखते हुए कहा की जिन लोगो ने यूनिवर्सिटी पर हमला किया उनके ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए और बॉम्बे में जो जिन्ना हाउस है उसको भी हटाया जाए पार्लियामेंट में जो जिन्ना की तस्वीर है उसको भी हटाया जाए और जो अंग्रेजो ने हिन्दुस्तानियो पर इतना ज़ुल्म ढाया था उनकी भी सारी चीज़ें हटाई जाये। 

Post a Comment