मुरादाबाद: प्रदेश सरकार बेहतर सरकारी स्वास्थ सेवाओ को लेकर बड़े बड़े दावे करे लेकिन हकीकत कुछ और ही है, मुरादाबाद में सरकारी अस्पताल में व्यवस्था सरकार को मुह चिढ़ा रही है, जिलाअस्पताल में मिलने वाले खाने में मरीजो को कीड़े वाली दाल सब्जी परोसी जा रही है, जिसको लेकर मरीजो और तीमारदारों ने हंगामा किया, जिला अस्पताल ने इसको गम्भीरता से लेते हुए जांच की बात कही है।
मुरादाबाद जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था, लेकिन ना तो जिलाअस्पताल के अधिकारियों के और ना प्रदेश सरकार के कान पर जु तक नही रेंगी, रविवार की रात एक बार फिर मरीजो को मिलने वाले खाने में कीड़े निकलने से सरकारी व्यवस्था और सवालिया निशान लग गया है, रविवार को रात में अस्पताल की रसोई में आलू-बैंगन की सब्जी बनाई थी, द्वितीय तल सर्जिकल वार्ड के बेड नंबर सात करूला निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद सलीम खाना दिया गया जब सलीम को बेटी आयशा ने खाना खिलाया तो सब्जी में कीडे दिखाई दिए पहले तो कीड़े को देखकर लगा कि लहसन है लेकिन ध्यान से देखा तो वह कीड़ा था।
वार्ड में यह सब देखकर अन्य मरीजो ने भी खाना नही खाया, खाने को लेकर सभी तीमारदारों ने हंगामा कर दिया और खाना कूड़ेदान में फेंक दिया, इसकी शिकायत इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सक से भी की गई, आलू-बैंगन की सब्जी में कीड़ा दिखाते तीमारदार ।
जिला अस्पताल में मरीजों के लिए परहेज का खाना बनाने के लिए प्रबंधन ने किचन व्यवस्था शुरू कराई है। इसके लिए अलग कुक का बंदोबस्त किया गया है, हलात ये हैं कि कर्मचारी सब्जी को एक बार धोने के बाद दोबारा साफ नहीं करते हैं, इससे सब्जी में कीड़े आदि चीजें मरीजों को दिखाई दी है, अस्पताल में मरीजों की सेहत ठीक रखने के लिए दूध भी दिया जाता है, जिससे उनकी कमजोरी दूर हो और जल्दी सेहतमंद होगी डिस्चार्ज हो जाएं, लेकिन अस्पताल में मरीजो को दूध मिला सफेद पानी पिलाया जा रहा है, मरीजो को खाना दूध और फल की व्यवस्था तो है लेकिन उनके मानक जांच करने के लिए कोई अधिकारी मौजूद नही है।
प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिकासीएमएस डॉ. ज्योत्सना उपाध्याय पंत ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक ने शिकायत दर्ज कर ली है, सब्जी में कीड़ा निकलना गंभीर विषय है, लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट
राजकुमार सिंह
मुरादाबाद
Post a Comment