शामली:- समाजवादी पार्टी के पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने विधानसभा शामली के बलवा जसाला पंजोखोरा भभीसा प्रेमनगर बनत जलालपुर फतेहपुर धीमानपुरा का दौरा करके विश्वकर्मा धीमान पांचाल समाज की चौपाल लगायी और सपा समर्थित लोकदल प्रत्याशी तबस्सुम हसन के लिये वोट मांगे,उन्होंने कहा कि सरकार बताये कि विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी क्यो कैंसिल की, सपा सरकार में विश्वकर्मा पूजा का सार्वजनिक अवकाश घोषित करके अखिलेश यादव ने समाज की पहचान बनायी थी , हम जानना चाहते हैं कि आखिर विश्वकर्मा समाज का उत्पीडन क्यो हो रहा है और सरकार कार्यवाही क्यो नहीं कर रही है, उन्होंने कहा सभी लोग सपा समर्थित लोकदल उम्मीदवार तबस्सुम हसन को जिताये, इस अवसर पर कमल कान्त धीमान नरेन्द्र विश्वकर्मा शुभम धीमान विभू धीमान संजीव धीमान सहित कई नेताओं ने सम्बोधित किया
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment