BREAKING NEWS

Big story

News

वाराणसी हादसे के बाद लखनऊ में लापरवाही, खतरनाक पुल, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

मत निकलना ऐसे पुल के नीचे से, खड़े हो जायँगे रोंगटे  



लखनऊ: लखनऊ मेट्रो का काम लखनऊ में चल रहा उसी के तहत ये पुल लखनऊ के क्लार्क अवध होटल के पास बन रहा है, लेकिन आप देख सकते है कि ये पुल 2 पिलर्स पर जिस तरह से रखा है जिसे देखकर भी डर  लगता है इस पुल के नीचे से लाखों वाहन और लोग रोज़ निकल रहे हैं  वाराणसी हादसे के बाद से ऐसे पुल के पास जाने से भी डर लगता है इस तरह की लापरवाही से क्या एक और हादसे का इंतज़ार किया जा रहा है, उम्मीद है कि LMRC ऐसा कोई रिस्क न ले ताकि कोई अनहोनी हो जाए, अनुरोध है कि लोगो की सुरक्षा के सभी इंतेज़ाम किये जाए, पर नज़ारा तो कुछ और ही बयां कर रहा है।            

देखें एक्सक्लूसिव वीडियो, खतरनाक पुल का



 








Post a Comment