लखनऊ: 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने संपर्क फॉर समर्थन मिशन शुरू किया है, इसी सिलसिले में लखनऊ में सीएम योगी की संजय दत्त से मुलाकात हुई है, आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर एक किताब भी भेंट की है, इस किताब में सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है l
मुलाकात के दौरान दोनों ही हल्के फुल्के मूड़ में दिखाई दिए.संजय दत्त ने अपनी आने वाली फिल्म प्रस्थानम के बारे में भी सीएम को जानकारी दी, दरअसल लखनऊ से सटे बाराबंकी में संजय दत्त की इस नई फिल्म की शूटिंग चल रही है, संजय दत्त के साथ जैकी श्रॉफ और मनीषा कोईराला भी इस फिल्म की शूटिंग के लिए आए हैं ,संजय दत्त इस फिल्म में एक नेता की भूमिका में नज़र आने वाले हैं l
सफेदाबाद गादिया नाम की जगह पर फिल्म की शूटिंग की गई थी,हालांकि इस शूटिंग के बारे में प्रशासन और फैन्स को कोई जानकारी नहीं थी लेकिन जैसे ही टीम सफेदाबाद पहुंची काफी भीड़ शूटिंग देखने के लिए जमा हो गई , संजू बाबा की अगली फ़िल्म प्रस्थानम की शूटिंग चल रही लखनऊ में जिसमें मनीषा कोइराला भी हैं ,संजय दत्त ने बताया कि वह यूपी के जौनपुर रोड में स्थित अपने ननिहाल “चिलबिला” गांव को गोद लेने के इच्छुक है. संजय की मां नरगिस दत्त का पैतृक घर चिलबिला में बताया जाता है
Post a Comment