लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाईक ने रमज़ान के मुबारक मौक़े पर एक अफ्तार पार्टी का एहतिमाम किया जिसमें उत्तर प्रदेश की कई नामचीन हस्तियां मौजूद रही।
गवर्नर राम नाईक की जनिब से दी गयी इस अफ्तार पार्टी में मुल्क की गंगा जमुनी तहज़ीब भी देखने को मिली इस ख़ास अफ्तार पार्टी में कई सियासतदाह से लेकर कई मज़हबी रहनुमा एक साथ मौजूद रहे जिसमे बीजेपी के सीनियर नेता लाल जी टंडन, मेयर सयुंक्ता भाटिया ,कांग्रेस नेता अखलेश सिंह,प्रमोद तिवारी,व सपा से अहमद हसन मौजूद थे तो दूसरी तरफ मज़हबी रहनुमाओ में मौलना ख़ालिद रशीद फिरंगी महली,यासूब अब्बास,फ़ज़ले मन्नान, आगा रुही, समेत तमाम उलेमा मौजूद रहे इस ख़ास मौके पर शिया उलेमा के साथ शिया फ़िरक़े ने और सुन्नी उलेमा के साथ सुन्नी फ़िरक़े ने नमाज़ भी अदा की।
इस अफ्तार पार्टी में गवर्नर राम नाईक ने मीडिया को ख़िताब करते हुए कहा की बड़ी खुशी की बात है के आज सब यहा पर मौजूद है जिस्से मुल्क में एक अच्छा पैग़ाम जाता है।
बाइट,राम नाईक,यूपी गवर्नर
Post a Comment