BREAKING NEWS

Big story

News

फ़िरोज़ाबाद-कातिल पत्नी ! प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या !


फ़िरोजाबाद:  जनपद में अपनो ने ही अपनो की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी बेरहम कोई और नही साथ जन्मों का साथ निभाने वाली पत्नी ही है जिसने आज अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया और शव को बोरे में बंद कर रेलवे लाईन किनारे फेंक दिया फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पुलिस का दावा है कि मृतक की हत्या के बाद से पुलिस ने मृतक की पत्नी को हत्या के शक में जब गहनता से पूछताछ की तो पत्नी ने खुद अपने प्रेमी के साथ साथ एक अन्य आरोपी को इस घटना में सम्मलित बताया है ऐसा पुलिस को आरोपी पत्नी ने खुद बताया है फिलहाल पुलिस अभी प्रेमी ओर उसके एक अन्य साथी की तलाश कर रही है ।


                                           

पूरा मामला फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला जलुआ का है जहा बीती रात एक पत्नी ने अपने प्रेमी ओर प्रेमी के साथी की मदद से अपने पति को चाकुओं से पहले गोदा ओर उसकी बाद में नाक भी काट ली और शव को बोर में बंद कर घर मे रख लिया और रात में ही शव को रेलवे लाइन किनारे रख दिया सुबह जब सोच को निकले ग्रामीणों ने एक बंद बोरे को देख तो वह हैरत में पढ़ गए और उन्होंने बोरे को खोलकर देखा तो उस में गांव के ही युवक का शव निकला फिर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप मृतक की पत्नी पर ही लगाया है वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया हे और आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया हे ओर पुलिस बाकी फरार साथियो की तलाश कर रही है 

 Byte-महेंद्र सिंह एएसपी ग्रामीण 


Byte-Mevaraam (mratak ka pita )



Brajesh rathour
Firozabad

Post a Comment