BREAKING NEWS

Big story

News

मुरादाबाद-हत्या का खुलासा


मुरादाबाद: पुलिस ने दो महीने पहले हुई युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है, युवक की हत्या उसी के गांव में रहने वाले दो युवकों ने की थी, युवक की हत्या के पीछे जो वजह सामने आई है वह हैरान करने वाली है, मृतक मोहम्द के पिछले कई सालों से अपने ही गांव के रहने वाले एक युवक से अपकृतिक सम्बन्ध के आरोप थे और इस रिश्ते से युवक का भाई काफी आहत था। 


बिलारी थाना क्षेत्र के तेवरखास गांव में रहने वाले मोहम्द की तीन अप्रैल को हत्या कर शव खेत में फेंका गया था, मोहम्द के परिजनों ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी, शुरुआती जांच में पुलिस को कुछ खास सुराग नहीं मिले और ना ही मृतक मोहम्द की किसी से रंजिश की बात सामने आई, पुलिस ने जब मृतक के परिजनों से जानकारी जुटाई तो कुछ बातों को लेकर पुलिस भी हैरान रह गयी, मामले की जांच परिवार के इर्द-गिर्द रखकर आगे बढ़ाई गई तो पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा जिसके बाद घटना का खुलासा हो पाया। 


जांच के दौरान पुलिस को मालूम हुआ कि मृतक मोहम्द की शादी को कई साल हो गए थे लेकिन अब तक उसके कोई बच्चा नहीं था, साथ ही परिजनों द्वारा जानकारी दी गयी की मृतक के घर पर पिछले बारह साल से गांव का ही रहने वाला भूरा उर्फ शराफत रहता था, पूछताछ में सामने आया कि मृतक मोहम्द के भूरा से अपकृतिक सम्बन्ध  थे और वह पत्नी के बजाय भूरा के साथ ही रहता था जिसका विरोध परिजन भी करते रहते थे। इस रिश्ते से सबसे ज्यादा अपमानित भूरा का भाई विशारत होता था और ग्रामीण अक्सर उसे ताने देते रहते थे। अपने अपमान का बदला लेने की सोच रहे विशारत ने गांव के ही रहने वाले इरफान को अपने साथ मिलाया। इरफान पर मोहम्द का लाखों रुपये का कर्ज था जिसको लेकर मोहम्द अक्सर उससे तगादा करता था। विशारत और इरफान ने मोहम्द को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और मौका देखकर मोहम्द की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक उदयशंकर के मुताबिक मृतक मोहम्द ने घर पर अपने और भूरा के लिए अलग से कमरा तैयार करवाया था और समलैंगिक सम्बन्धों के चलते उसकी पत्नी भी उससे नाराज थी। पुलिस ने हत्यारोपी इरफान को गिरफ्तार कर लिया है जबकि विशारत फरार चल रहा है।

रिपोर्ट
राजकुमार सिंह
मुरादाबाद

Post a Comment