मुरादाबाद:- जिला अस्पताल में दवाई लेने आयी महिला के साथ दो युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया, लूट की घटना के बाद महिला सड़क के किनारे बैठकर रोने लगी लेकिन महिला की मद्दत के लिए कोई भी आगे नही आया, शहर विधायक ने महिला को सड़क किनारे रोता देख गाड़ी रुकावा कर पूछा पीड़ित महिला का हाल, महिला ने विधायक को घटना की जानकारी दी, विधायक ने सिविल लाइन थाने को दी घटना की जानकारी, मोके पर पहुची पुलिस दो अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखा लूट का मुकद्दमा।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र पीएसी के पास नया गांव के रहने वाली प्रवेश आज सुबह दवाई लेने जिला अस्पताल आयी थी 1 बजे करीब जब प्रवेश दवाई लेकर घर वापस जाने लगी तो डिफेंस चौराहे के पास ऑटो का इंतज़ार कर रही थी, डिफेंस चौराहे पर प्रवेश को अकेला देख दो युवक उसके पास आये और उसके घर परिवार की बाते करने लगे कि तुम्हारा पति शराब पीता है तमको बहुत परेशान करता है जिससे महिला को लगा कि उसके पति के परिचित है, दोनों युवकों ने महिला को अपने झांसे में ले लिया और उससे कहा कि तुम्हारी परेशानी दूर हो जाएगी तुम अपने कुंडल उतारो और अपने दवाई वाले थैले में रखो प्रवेश भी दोनों युवकों की बातों में आगयी ओर जैसा उन्होंने कहा वैसे ही किया, दोनों युवकों ने कहा कि दस तक गिनती गिनो गिनती गिनने के बाद महिला से कहा कि यह थैला दूसरे व्यक्ति को दे दो और दस कदम आगे जाओ, प्रवेश ने वैसे नही किया जैसे ही प्रवेश 5 कदम आगे गयी और उसने पीछे मुड़कर देखा तो दोनों युवक गायब हो गए, प्रवेश को समझने में देर ना लगी कि उसके साथ लूट हो गयी है, वह वही सड़क के किनारे बैठकर रोने लगी आने जाने वाले प्रवेश को रोता देखकर आते जाते रहे लेकिन कोई भी मद्दत के लिए आगे नही आया, तभी वहां से शहर विधायक रितेश गुप्ता का काफिला डिफेंस चौराहे से गुजर रहा था विधायक की निगाह जब महिला पर पड़ी तो गाड़ी रोककर महिला से रोने की वजह से पूछी तो महिला ने घटना की जानकारी दी, विधायक रितेश गुप्ता ने तुरंत घटना की जानकारी सिविल लाइन थाने को दी मौके पर पहुची पुलिस ने प्रवेश से घटना की पूरी जानकारी देकर बताया कि दवाई के थैले में सोने के कुंडल, दवाई, मोबाईल और तीन सौ रुपये नकद थे, पुलिस ने दो अज्ञात युवकों को खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी, देखने की बात यह है कि लूट की घटना स्थल सिविल लाइन थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर है, और अशिकारी और पुलिस का लगातार इस रोड पर आना जाना लगा रहता है उसके बावजूद भी लुटरे के हौसले बुलंद है और दिन दिहाड़े सड़क के किनारे बदमाशो ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस भी घटना स्थल पर आधा घण्टा बाद पहुची।
राजकुमार सिंह
मुरादाबाद आमिर रिज़वी
9335280142
Post a Comment