BREAKING NEWS

Big story

News

मुज़फ्फरपुर-कवि का बेटा, पढ़ाई में टॉपर, फ़ज़ील की फ़ज़ीलत

" रहे मसदूत का इस दर्जा भी ग़म क्या मानी 
,, पांव अपने जो सलामत हैं तो रस्ते हैं बहुत  


मुज़फ़्फ़रपुर: ज़िले के मुहम्मदपुर मुबारक गांव के निवासी सैयद फ़ज़ील मोहसिन ने हिंदुस्तान के प्रख्यात मेडीकल एंट्रेंस एग्जाम जीपमर (jawaharlal institute of post graduate medical education and research) में AIR 10 लाकर अपने शहर का नाम गौरान्वित किया है, फ़ज़ील ने jipmer के साथ साथ jee mains में AIR 3822 और NEET में 648 रैंक हासिल की है, उन्हें उम्मीद है कि वो AIIMS की परीक्षा में भी अच्छी रैंक हासिल करेंगे, AIIMS का रिजल्ट अभी आना बाकी है।



फ़ाज़िल हमेशा से एक मेहनती छात्र रहा है, वो सातवीं कक्षा में होली मिशन स्कूल में थे जब उनके पिता का देहांत हो गया था, उन्होंने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई सनशाइन स्कूल से की, कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने अच्छे अंको से दसवीं पास किया औऱ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की इंटरमीडिएट एडमिशन का एंट्रेंस टेस्ट निकाला।

वो अपनी सफलता का क्रेडिट अपने पिता सैयद मेहदी रज़ा के कैरेक्टर और अपने माता रिफत वसीया के परवरिश को एवं अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के सपोर्ट को देते हैं, अपने चाचा सैयद मुज़फ्फर रज़ा जिन्होंने उनके पिता के देहांत के बाद ये निश्चित किया कि उनकी पढ़ाई लिखाई में कोई कमी न आ सके।

वो बताते हैं कि उनके पिता गरीबों के बहोत ही हमदर्द थे और काफी साधारण जीवन व्यतीत करते थे, वो भी ये आशा करते हैं कि उन्ही सिद्धांतों पर जीना चाहते हैं और इंसानियत और देश की सेवा करना चाहते हैं।


आमिर रिज़वी 
9335280142 

Post a Comment