BREAKING NEWS

Big story

News

नजीबाबाद में दरगाह में स्वास्थ्य शिविर










बिजनौर-नजीबाबाद की दरगाह-ए-आलिया में २० रमजान को जायरीनों के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया, दरगाह-ए आलिया में मो. अकबर गेट के पास लगे शिविर में ज़ायरीनों को मुफ्त में दवा वितरण किया गया 


जिसमे डॉ.रावेन्द्र कुमार मेडिकल ऑफिसर अवनीश त्रिवेदी ,विजय कुमार (ल.टी), कह्नैया सिंह (वाड.बॉय ) दरगाह पर आये जयरानियो का परिक्षण कर निशुल्क दवाइया वितरण की गई, ज़ायरीनों को (ओआरएस) के पैकेट भी वितरण किये गए, बुक्कल नबाब सदस्य विधान सभा परिषद् जन प्रतिनिधि जिला बिजनौर अकबर हुसैन लखनवी ने शिविर का संचालन किया, CMO बिजनौर के निर्देश पर नजीबाबाद के प्रभारी डॉ. संदीप ने स्वास्थ्य व्यवस्था  की, इस मौके पर रफिक अली वीरानी गुजरात डॉ.अब्बास वीरानी MBBS गुजरात डॉ.वजीर अली अजहर अब्ब्बास नकवी प्रदीप प्रजापति साबिर अली अंसारी, मास्टर फहीम, सुन्दर प्रजापति मौजूद थे, जायरीनों ने अहमदपुर सादात में    हेल्थ केंद्र न होने की कमी महसूस की क्योकि हिंदुस्तान के कोने कोने से लाखो श्रद्धालु दर्शन करने आते है और आस पास के ग्रामीणों को भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र न होने से वंचित रहना पड़ता है, उत्तर प्रदेश सरकार से आशा है कि यहाँ पर स्वास्थ्य केंद्र होना आवयश्यक है। 

Post a Comment