लखनऊ: वर्ल्ड वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे के मौक़े पर लखनऊ में मुस्लिम समाज भी कही पीछे नही रहना चाहता इसी के तहत इस्लामिक सेन्टर ऑफ इंडिया ऐशबाग में मौलना ख़ालिद रशीद की अगुवाई में कई तरह के पौधो को लगाकर इन्विरमेन्ट को मेहफ़ूज़ रखने का पैग़ाम दिया गया
इस खास मौके पर मौलना ख़ालिद रशीद के साथ कई लोग मौजूद रहे मौलना ख़ालिद ने अंजीर,तुलसी, अनार,जैसे तमाम पेड लगाकर पर्यावरण की हिफाज़त का पैगाम देते हुए कहा की पेड़ का ज़िक्र कुरान शरीफ में भी है और इसकी हिफ़ाज़त दिनी और दुन्याबी हम लोगो का फ़रीज़ा है।
Post a Comment