BREAKING NEWS

Big story

News

लखनऊ में निकला 21वी रमज़ान का जुलूस

लखनऊ में 21वी रमज़ान का जुलूस, लाखो ज़ायरीनों ने की शिरकत, कड़ी सुरक्षा के बीच निकला जुलूस 

क़ातिल लिये तलवार पसे पुश्त खड़ा है 
ये जान के सजदे में चले जाओ तो जानें



लखनऊ: शिया फ़िरक़े के पहले इमाम हज़रत अली इब्ने अबुतालिब की शहादत की तारीख के सिलसिले में लखनऊ में ग़मगीन माहौल में 21वी रमज़ान का जुलूस अकिदतो एहतराम के साथ निकाला गया जिसमें लाखो की तादाद में आख़िदत् मंदो ने जुलूस में शरीक होकर हज़रत अली को ख़िराजे अक़ीदत पेश की।







तक़रीबन 1400 बरस पहले मस्ज़िद में नमाज़ के दौरान हज़रत अली को ज़रबत मारकर शहीद कर दिया गया था जिसकी याद में आज भी शिया मुहशरा हज़रत अली की याद में 19 रमज़ान से लेकर 21 रमज़ान तक ग़म मनाता है इसी के चलते यह क़दीमी जूलूस भी बरामद किए जाते है, जिसमे बड़ी तादात में अक़ीदतमंद शामिल होकर ग़म का इज़हार करते है 21वी रमज़ान को निकलने वाला यह जुलूस दरगाह हज़रत अब्बास इलाक़े के रोज़ाए नजफ़ से बरामद होकर कर्बला तालकटोरा गया जिसमें पुलिस ने हिफ़ाज़त के कड़े बंदोबस्त किए थे। 










आमिर रिज़वी, लखनऊ  
9335280142 

Post a Comment