स्पेशल स्टोरी
लखनऊ: भारत मे रहने वाले उर्दू ज़बान लिखने और पढ़ने वालों के लिए एक बड़ी खबर है, अब तक उर्दू टाइपिंग के लिए पाकिस्तानी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता चला आया है लेकिन यूपी सरकार की फखरुद्दीन अली अकादमी ने अब सॉफ्टवेयर बनाने की ज़िम्मेदारी यूपी डेस्को को दी है जो जल्द ही पाकिस्तानी उर्दू टाइपिंग सॉफ्टवेयर को शिकस्त देकर पहले से कही ज़्यादा बेहतर सॉफ्टवेयर तैय्यार कर रही है।
अब तक उर्दू टाइपिंग पाकिस्तान के इजात किये हुए उर्दू अय्यूब और इन पेज सॉफ्टवेयर से होती थी जिसमें काफी खामियां भी थी जिस में उर्दू टाइप करने वालो को दुश्वारी होती थी लेकिन अब पाकिस्तानी उर्दू टाइपिंग सॉफ्टवेयर से कही ज़्यादा बेहतर उर्दू टाइप करने का सॉफ्टवेयर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इजात होने जा रहा है यह नया उर्दू टाइपिंग सॉफ्टवेयर जो भारत देश का भी अपने आप मे पहला सॉफ्टवेयर साबित होगा।
फख़रुद्दीन अली अहमद अकादमी के चेयरमैन आरिफ अयूबी ने इस सॉफ्टवेयर की खूबियां बताते हुए कहा कि इसमें पहले पाकिस्तान के ऐजात किये हुए उर्दू टाइपिंग सॉफ्टवेयर में सिर्फ 24 से 25 फॉन्ट ही मौजूद है लेकिन भारत के सॉफ्टवेयर में अब तकरीबन 250 फॉन्ट्स से इसमे काम किया जा सकेगा और इसकी बड़ी खूबी यह होगी की इन पेज के अलावा भी दीगर सॉफ्टवेयर जैसे कोरल,फोटोशाप वगैरह पर भी इसको खोला जा सकेगा और यह लोगो के लिए बिल्कुल मुफ्त होगा, वहीं इसका नाम भारत के साबिक़ प्रेजीडेंट फखरुद्दीन अली अहमद के नाम पर रक्खा जाएगा, इस मामले में यूपी उर्दू अकादमी की चेयरपर्सन आसिफा ज़मानी ने इस पहल को क़ाबिले तारीफ बताते हुए कहा की इस सॉफ्टवेयर के ज़रिए उर्दू ज़बान को फ़रोग़ मिलेगा और उर्दू टाइपिंग करने में लोगो को आसानी होगी।
बाइट:- आरिफ अय्यूबी, चैयरमैन, फकरुद्दीन अकैडमी
बाइट आसिफा ज़मानी चैयरपर्सन यूपी उर्दू अकादमी
लखनऊ
आमिर हुसैन रिज़वी
9335280142
Post a Comment