BREAKING NEWS

Big story

News

मुरादाबाद-आंधी का कहर


मुरादाबाद: शुक्रवार को रात में जनपद में आई तेज आंधी तूफान में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन की हालत गम्भीर बनी हुई है, सड़कों पर पेड़ गिरने से जहां यातायात प्रभावित हुआ है वही जनपद के कई क्षेत्रों में से बिजली भी गुल रही, साथ ही सड़कों पर गिरे पेड़ और पोल को हटाने का काम किया गया 

जनपद में आंधी ने जमकर कहर बरपाया, आंधी में दीवार गिरने से कटघर क्षेत्र स्थित पीतल बस्ती में रहने वाले सात वर्षीय लाल सिंह की मौत हो गयी, लाल सिंह  की मौत घर की दीवार गिरने से हुई, परिजन जब तक मलबा हटा कर लाल सिंह को लेकर अस्पताल पहुंचते तब तक उसने दम तोड़ दिया, पाकबाड़ा थाना क्षेत्र के महलकपुर माफी गांव में घर के आंगन में बैठे फुरकान नाम का युवक पेड़ टूटने से उसकी चपेट में आ गया, देर रात इलाज के लिए जिला अस्पताल लाये गए ,फुरकान की भी कुछ देर बाद मौत हो गयी, आंधी और तेज हवाओं के चलने से कुंदरकी थाना क्षेत्र के कमालपुर निवासी नन्हें मकान की छत से नीचे गिर गया और मौके पर ही नन्हें की मौत हो गयी, कुंदरकी क्षेत्र के ही जैतपुर पट्टी में मकान की दीवार गिरने से तीन भाई-बहन उसकी चपेट में आ गए जिसमें अदीबा नाम की युवती की मौत हो गई , इमरतपुर उधो गांव में खेत से लौट रहे दो युवक आंधी से बचने के लिए एक मकान में रुक गए थे लेकिन आंधी से पूरा मकान ढह गया जिसमें दोनों युवक गम्भीर घायल हो गए, वहीँ भोजपुर थाना क्षेत्र में  बिजली के कई खंम्बे क्षतिग्रस्त हुये जनपद में आंधी के चलते सड़कों पर दर्जनों पेड़ टूटे हुए है जिससे जनपद की बिजली,पेयजल,संचार और यातायात व्यवस्था पटरी से उतर गई थी ,साथ ही तेज बारिश के चलते कई मोहल्लों में जलभराव भी हुआ , जिला अस्पताल में पेड़ टूटने से दो एम्बुलेंस को नुकशान हुआ ,शहर में लगे फ्लैक्सी, होर्डिंग तेज हवाओं में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए

आंधी तूफान के बाद प्रशासन ने नुकशान का आंकलन शुरू किया ,सरकारी महकमों को तूफान से प्रभावित लोगों की तत्काल मदद करने का आदेश उच्च अधिकारियों ने जारी किए , डीएम मुरादाबाद देर रात तक आंधी से हुए नुकशान को लेकर जानकारी लेते रहे और प्रभावितों को मदद के लिए टीमें रवाना की गई।

रिपोर्ट
राजकुमार सिंह
मुरादाबाद

Post a Comment