BREAKING NEWS

Big story

News

लखनऊ डीएम ने जांची रोज़ेदारों की इफ्तियारी

लखनऊ डीएम ने जांची रोज़ेदारों की इफ्तियारी


लखनऊ: रमज़ान के मुबारक़ महीने में रोज़ेदारों में हुसैनाबाद ट्रस्ट की जानिब से बटने वाली इफ्तारी का लखनऊ डीएम ने औचक निरीक्षण किया


हुसैनाबाद इलाक़े के छोटे इम्मामबाड़े में लखनऊ डीएम कौशल राज शर्मा ने आज अचानक पहुँच कर हुसैनाबाद ट्रस्ट की जानिब से दी जाने वाली अफ्तारी यानी (रोज़ा खोलने के लिए खाने का सामान) का किचन में जा कर जायज़ा लिया।

बाइट कौशल राज शर्मा ,डीएम लखनऊ


आपको बता दे हुसैनाबाद ट्रस्ट में आने वाली 15 मस्जिदों में रोज़ेदारों के लिए ट्रस्ट की जनिब से अफ्तारी तैयार कर के भेजी जाती है, इस मौके पर एडीएम पश्चिम एसीएम 2 अजय कुमार राय मौजूद रहे, डीएम ने मीडिया को बताया कि पिछले सालों से इस बार बजट 15 लाख से बड़ा कर 19 लाख करदिया है, इसी मौके पर छोटे इम्मामबाड़े में निरीक्षण के दौरान डीएम ने साफ सफाई के भी हुक्म दिए।




 

Post a Comment