BREAKING NEWS

Big story

News

मुरादाबाद में कृषि एवं विकास प्रदर्शनी में मालिनी अवस्थी की धूम



मुरादाबाद: जिला कृषि एवं विकास प्रदर्शनी में देर रात भोजपुरी नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायिका पदम् श्री मालिनी अवस्थी ने लोकगीतों के जरिये दर्शकों को मंत्रमुग्ध किये रखा, मालिनी अवस्थी के कार्यक्रम को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह दिखने को मिला और देर रात तक दर्शक जिगर मंच पर कार्यक्रम का लुफ्त लेते रहें।

मशहूर लोकगीत गायिका मालिनी अवस्थी जैसे ही देर रात जिगर मंच पर आमंत्रित की गई तो दर्शक झूम उठे, जिगर मंच पर भोजपुरी, खड़ी बोली, सूफी,अवधी लोक परम्पराओं के गीतों को एक के बाद एक मालिनी ने अपनी आवाज से दर्शकों तक पहुंचाया, पहली बार मुरादाबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने पहुंची मालिनी ने मुरादाबाद के मशहूर शायर जिगर मुरादाबादी को भी उनकी शायरी के जरिये याद किया, दर्शकों की फरमाइश पर मालिनी देर रात तक भोजपुरी के मशहूर लोकगीतों पर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर करती रही। मुरादाबाद में पहुंची मालिनी अवस्थी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोकगीत हमारी संस्कृतियों के असल प्रहरी की तरह है जिसमे सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि समाज के लिये शिक्षा भी है।

रिपोर्ट
राजकुमार सिंह
मुरादाबाद

Post a Comment