मुरादाबाद: पत्नी के मायके जाने से नाराज एक युवक आज शोले फ़िल्म का वीरू बन गया, हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़कर युवक जान देने की धमकी देने लगा, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर युवक को एक घण्टे बाद बमुश्किल टॉवर से नीचे उतारा, युवक के मुताबिक झगड़े के बाद पत्नी अपने मायके चली गयी थी जिसके बाद वह मानसिक रूप पर परेशान हो गया था, पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया है।
मुरादाबाद जनपद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के पंडित नगला गांव में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक युवक हाईटेंशन लाइन की टावर पर चढ़ गया, युवक को टावर पर चढ़ते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह जान देने की जिद पर अड़ा रहा, युवक का कहना था की झगड़े के बाद उसकी पत्नी मायके चली गई थी लेकिन जब वह ससुराल पहुंचा तो पत्नी वहां मौजूद नहीं मिली, युवक का ससुराल मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र में है ।
पुलिस और स्थानीय लोगों के समझाने के बाद बमुश्किल युवक टॉवर से नीचे उतरने को राजी हुआ, टॉवर से उतरे युवक को पुलिस अपने साथ थाने ले आई और उसके परिजनों को फोन कर मामले की सूचना देकर बुलाया गया है, युवक का नाम मुकुट है और वह असमोली थाना क्षेत्र के टांडा गांव का रहने वाला है, थाना प्रभारी मैनाठेर के मुताबिक युवक मानसिक रूप से परेशान लग रहा है और वह ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में नहीं है, पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और युवक की पत्नी से भी सम्पर्क करने की कोशिश की जा रही है, मुकुट के हाईवोल्टेज ड्रामे के चलते मौके पर तमाशबीनों को काफी भीड़ जमा हो गयी थी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक मुकुट मैनाठेर क्षेत्र में कैसा पहुंचा इसकी जानकारी उनको नहीं थी, फोन पर परिजनों से हुई बातचीत के बाद थाना प्रभारी का कहना है की पत्नी के जाने के बाद मुकुट ज्यादातर घर से बाहर ही रहता था,परिजनों के मुताबिक युवक की पत्नी से अनबन रहती थी
रिपोर्ट
राजकुमार सिंह
मुरादाबाद
Post a Comment