लखनऊ में 19वी रमज़ान के मौक़े पर रोज़ा ए काज़मैन से पाटा नाले तक मुसलमानों के बड़े रहनुमा हज़रत अली की शहादत की तारीख़ पर बड़ा जुलूस निकाला गया
लखनऊ: पुराने लखनऊ में 19वी रमज़ान के मौक़े पर रोज़ा ए काज़मैन से पाटा नाले तक मुसलमानों के बड़े रहनुमा हज़रत अली की शहादत की तारीख़ पर एक बड़ा जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी तादात में हज़रत अली से अक़ीदत रखने वालों ने शिरकत की इस ख़ास मौके पर ज़िला इंतिज़ामिया ने हिफ़ाज़त कड़े बंदोबस्त किए किये थे।
बाइट दीपक कुमार,एसएसपी लखनऊ
पुराने लखनऊ में निकलने वाला यह तारीख़ी जुलुस अपने रिवायती अंदाज़ में ग़मगीन माहौल में निकाला गया जिसमे हज़रत अली से अक़ीदत रखने वालों का हुजूम साथ साथ चल रहा था इस जुलूस में लोगो के साथ बड़ी तादात में खवातीत और बच्चे भी शामिल थे।
सुबह की नमाज़ के बाद इस जुलूस को रोज़ा ए काज़मैन से पाटा नाले के हकीम मुत्तक़ी ज़ैदी के अज़ाखाने ले जाया गया इस ख़ास जुलूस में जिला इंतिज़ामिया ने हिफ़ाज़त के कड़े बंदोबस्त किए थे और जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरों के ज़रिए की गई जुलूस की समाप्ति तक कई बड़े अफसर भी मौजूद रहे।
हम आपको बताते चले की 19वी रमज़ान से 21वी रमज़ान तक शिया मुसलमानों हज़रत अली की शहादत की तारीख़ पर सोगवार रहते है जिसके चलते यह रिवायती जुलूस निकाले जाते है
बाइट, कौशल राज शर्मा डीएम लखनऊ
बाइट दीपक कुमार,एसएसपी लखनऊ
Post a Comment