BREAKING NEWS

Big story

News

बिजनौर में बिजली कर्मियों से मारपीट





बिजनौर - बिजली विभाग के अधिकारी के साथ  दफ्तर में घुसकर कई युवको ने मारपीट कर जानलेवा हमला करते हुए सरकारी कागज़ फाड़ दिए तभी बिजली कर्मचारियों के शोर मचाने पर सब लोग  इकठ्ठा हो गए तभी आरोपी फरार हो गए 




आरोपी जबरन एस डी ओ से बिजली बिल कम कराने को लेकर मारपीट  गाली गलौज पर उतारू हो गया,उसके पांच साथियो ने उप खण्ड  अधिकारी राहुल गौतम और उनकी सहायक सुधा शर्मा  पर जानलेवा हमला कर दिया और एस डी ओ को खींचते हुए बंधक बनाने का प्रयास किया, जिससे एस डी ओ के हाथ मे चोट लग गयी है आननफानन में पुलिस को सूचना दी गयी, मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली कर्मचारियों से सारे मामले की जानकारी की है

इस घटना से बिजली कर्मचारियों में भारी आक्रोश है पीड़ित ने मामले की तहरीर थाने में दे दी है पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद संगीन धाराओ में आरोपियो के खिलाफ सरकारी काम में बांधा डालने को लेकर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है

उप खण्ड अधिकारी राहुल गौतम का कहना है कि मेरी जान को पूरा खतरा है



Post a Comment