नजीबाबाद , क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर सादात जोगीरमपुरी इंडियन मार्का के लगभग आठ हेडपंप काफी समय से ख़राब पड़े है जो केवल शोपीज़ बनकर रह गए जिसमे कुछ नलों की डोलची ख़राब है तो कुछ नलो के सरिये टूट कर गिर गए खराब पड़े हेडपंप की जिसकी सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की गई है लेकिन शिकायत के बाद भी आम जनता और दुकान दारों को गर्मी के मौसम में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मौसम गर्म होने लगा धूप में तेज़ी बढ़ती जा रही है और रमज़ानुल मुबारक का महीना भी क़रीब है लेकिन कई जगह पर खराब पड़े नल जैसे
1. शिव मंदिर के सामने डॉ० बंगाली के पास जोगीरमपुरी से रानीकोटा को जाने वाली रोड पर
2. कुरैशी मोहल्ला के सामने जोगीरमपुरी से रायपुर सादत को जाने वाली रोड पर
3. अहमदपुर सादात में चौराहे पर होटल के पास
4. सय्य्दो के इमाम बड़े के पास अहमदपुर सादात में
5. अहमदपुर सादात में मदरसे के पास मोहल्ला ऊँचा पर
6. दरगाह से मोअज़म्म्पुर सादात को जाने वाली रोड पर शोबी आब्दी घर के सामने रोड पर
7. दरगाह से मोअज़म्म्पुर सादात को जाने वाली रोड पर अशफाक़ हुसैन की दुकान से थोड़ी दूरी पर
8. दरगाह से मोअज़म्म्पुर सादात को जाने वाली रोड पर खादिमा के घर के सामने सहित आठ जगह पर नल खराब होने से भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा है अभी तक कोई निस्तारण नहीं हुआ जिसकी वजह से क्षेत्रीय लोगों को कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है समाज सेवी अकबर हुसैन द्वारा ग्राम पंKचायत सचिव से भी फोन खराब पड़े नलो की शिकायत की गई लेकिन अभी तक किसी ने खराब पड़े नलों को गंभीरता से नहीं लिया।
Post a Comment