BREAKING NEWS

Big story

News

बरेली में टीकाकरण को लेकर बैठक

 


बरेली: कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण से सम्बन्धित एक बैठक मुख्य चिकित्सा कार्यालय में समपन्न हुई जिसमें सभी धर्मों के धर्म गुरुओं ने भाग लिया, अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० गर्ग ने कहा कि हम सबको मिलकर कोरोना का टीका लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करे ताकि इस मोहलिक मर्ज से सबको निज़ात मिले| 

तंजीम उलमा ए इस्लाम के महासचिव और मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने कहा कि अपनी जान की हिफाज़त करने के लिए कोरोना का टीका लगाये, टीका लगाना अच्छा है और इसके कोई बूरे लझढ़ भी नहीं, हमारी जनता से अपील है कि कोरोना का टीका लगाये और इस्लाम ने जान की हिफाज़त करना फर्ज बताया है|

बैठक में मुख्य रूप से डब्ल्यू एच ओ के डा० कोशिक, यूनीसेफ से इरशाद हुसैन, मौलाना खुर्शीद आलम, हाजी जावेद, साई मंदिर पुजारी,जनकपुरी गुरूद्वारा के सेवा दार, मौलाना मुजाहिद हुसैन, जारिफ गद्दी, खलील कादरी, मुस्ताकी अंसारी, चाँद भाई आदि लोग मौजूद रहे|







Post a Comment