पश्चिमी यूपी के ऐतिहासिक धामपुर की होली का आगाज़।
बिजनोर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक धामपुर के होली महोत्सव का आज रंग एकादशी की जुलूस के साथ आगाज़ हो गया। बिजनोर के धामपुर में मंदिर ठाकुर द्वारा बजरिया पर धामपुर विधायक अशोक कुमार राणा ने विधिवत तौर पर नारियल फोड़ कर किया। एकादशी का जुलूस जहा जहा से गुज़र गालिया रंगों में सराबोर हो गयी। होली की मस्ती में डूबे हुलियारो ने जमकर ने जमकर रंग खेल। नगर के चौराहों पर जुलूस का संतरो से स्वागत किया। आपको बता दे बिजनोर के धामुपर की होली को पश्चिमी यूपी की ऐतिहासिक होली महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। आगामी 5 दिनोंतक धामपुर नगर रंगों में सराबोर रहेगा। सुरक्षा के लिहाज से जुलूस में भारी पुलिस बल की भी तैनाती रही।
Post a Comment