-संभल में 103 साल के वृद्ध ने कोरोना टीका लगवाया है वैक्सीनीकरण टीम ने टीका लगाने के माल्यार्पण कर वृद्ध का स्वागत किया.
वीओ-कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले 103 साल वृद्ध हैं पवन कुमार मिश्रा जो काफी समय से गुन्नौर थाना के कस्बा बबराला में रहते हैं.बबराला के सरकारी अस्पताल में आज जब उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाई तब हैल्थ टीम के डा. अरूण गौतम ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया. बताते चलें कि क़ोरोना की पहली लहर में पवन कुमार मिश्रा को जहां कोरोना हुआ था इसके बाद उन्हें डाक्टरों ने स्वस्थ कर तालियां बजा कर अस्पताल से विदाई दी थी.पवन मिश्रा कोरोना को मात देने वाले मंडल के सबसे अधिक उम्र के शख्स भी हैं.
बाइट-पवन कुमार मिश्रा
Post a Comment