बंजर जमीन में केसर की खेती
HAMIRPUR UP
बुंदेलखंड का नाम आते ही यहाँ की बंजर जमीन का दृश्य सामने आ जाता है , सदियों से बुंदेलखंड का किसान दैवीय आपदाओं का दंश झेलता रहा है , बुंदेलखंड का किसान कई बार आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या करने को भी मजबूर दिखाई देता है , लेकिन बुंदेलखंड की इसी धरती ने ऐसे अनेको वीर - सपूतो व प्रतिभाशाली व्यक्तियों को जन्म दिया जिन्होंने ने इस धरती का राष्ट्रीय पटल पर नाम रौशन किया है , इसी कड़ी में आज आपको बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले में रहने वाले एक ऐसे किसान से रूबरू कराते है जिसने बुंदेलखंड की बंजर धरती पर अमेरिकन केसर पैदा करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है ...
हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोधीपुर निवादा गाँव के एक किसान ने अपने डेढ़ बीघा खेत मे अमेरिकन केसर पैदा कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है , किसान बताते है कि सोशल मीडिया व यूट्यूब के माध्यम से हरियाणा के किसानों द्वारा की जा रही अमेरिकन केसर की खेती को देख कर उनको भी अपने खेत मे केसर लगाने की प्रेरणा मिली , किसान ने अपने 1.5 बीघा के खेत मे महज़ 20 हज़ार रुपये कीमत के बीज से लाखों रुपये कीमत के केसर की खेती कर डाली , किसान ने इस खेती को करने में जैविक खाद का प्रयोग किया व कम लागत में बड़ा मुनाफा कमा भी डाला , किसान के द्वारा की गई अमेरिकन केसर की खेती बुंदेलखंड की धरती के लिए किसी अविष्कार से कम नही है किसान द्वारा किये गए इस प्रयास से प्रेरणा लेकर बुंदेलखंड के दूसरे किसान भी अपनी बद से बदतर आर्थिक स्थिति से उभर सकते है व अपनी खेती को उपजाऊ बना सकते है ...
BYTE - रोहित
BYTE -मानसिंह
Post a Comment