लोकेशन-संभल
21.4.2021
एंकर-यदि आप मास्क नहीं पहनते हैं तो आपको ये जो तस्वीरें दिखा रहे हैं वे संभल की जिसमें माफी मांगने वाले वे लोग हैं जो मास्क नहीं पहनते हैं बे वजह घूमते हैं कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर खुद और समाज के दुश्मन बन रहे हैं
संभल में बेतहाशा बढ़ते कोरोना केसों के बाबजूद कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर मास्क बिना बे वजह घूमने वाले इन लोगों को पुलिस ने पकड़ा तो वह सामाजिक सजा दी जो ये पूरे जीवन याद रखेंगे.
मास्क न पहन कर कोरोना को बढ़ाने के आरोपियों ने कैमरे के सामने माफी मांगी अब मास्क पहनने का वादा भी किया माफी मांगने वाले कोरोना के दोस्तों के माफी के वीडिओ वायरल कर दिए.अब लोग इनकी तस्वीरें देखेंगे हंसेंगे और वायरल तस्वीरें जब भी सामने आएंगी लोग इन पर हंसेंगे.मतलब बेइज्जती वह भी ताउम्र.पुलिस की अनूठी पहल से जहां अब आम लोगों के मास्क पहनने का अंदाजा लगाया जा रहा है वहीं ये शानदार पहल कही जा रही है.
जीहां अब आप भी समझ लें यदि आप अब भी मास्क नहीं पहते हैं और कोरोना गाइडलाइन नहीं मानते हैं तो अगला नंबर आप का भी हो सकता है.इसलिए मास्क पहनें बेवजह न घूमें अन्यथा आप पर भी पुलिस की इस कार्रवाई का अगला निशाना हो सकते हैं और लोग आपको देखकर हंसते रहेंगे.....ताउम्र...जब जब वीडिओ वायरल होकर फिर सामने आएगी!

Post a Comment