लखनऊ- 19 रमज़ान के जुलूस को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नज़र आई पुराने लखनऊ के सआदतगंज काज़मैन से निकलता है हज़रत अली का जुलूस कोरोना महामारी की वजह से नही निकला 19वी रमज़ान का जुलूस, जुलूस में शिया समुदाय के हज़ारो लोग हर साल करते थे शिरकत महामारी की वजह से प्रशासन ने जुलूस पर रोक लगाई है हम आपको बता दे कि कोरोना के चलते मौलाना मीसम ज़ैदी ने पहले से ही जुलूस न निकलने का ऐलान किया था
देर रात काज़मैन रोज़े पहुंचे एडीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि जो आयोजक है उन्होंने पहले से ही मना कर दिया था जुलूस नही निकाला जाएगा कोविड 19 को देखते हुए इस साल जुलूस नही निकाला जाएगा, परंपरागत जो डयूटी लगती है वो लगाई गई है कोविड19 को देखते हुए लोगो ने बहुत साथ दिया सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुये यूपी पुलिस के साथ साथ आरआरएफ महिला पुलिस और पीएसी फोर्स भी तैनात की गई है, थाना सआदतगंज के काज़मैन से निकलता था जुलूस
बाईट- एडीसीपी राजेश कुमार


Post a Comment