क़ारी याहया अंसारी ने कोरोना वायरस से बचाव की अपील की ।बे वजह सड़कों पर ना घूमें अपना वक़्त घर पर ही बिताए ।कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को जड़से खत्म करने में सरकार का सहयोग करें । प्रेस में जारी एक बयान में पत्रकार याहया अंसारी ने बताया की पिछले 1 वर्ष से हम कोरोना महामारी से जूझ रहें हैं ।उन्होंने कहा की जनता के सक्रीय सहयोग के बिना कोरोना को परास्त करना सम्भव नही है ।लॉकडाउन लागू करना कोरोना का स्थाई समाधान नहीं है संक्रमण को पूरी तरह समाप्त करने के लिए जरूरी है कि हर व्यक्ति संकल्प ले कि वह अनिवार्य रूप से माक्स का उपयोग करेगा, साथ ही 2 गज की दूरी का पालन करेगा तभी संक्रमण की कि चेन को तोड़ा जा सकेगा क़ारी याहया अंसारी ने कहा की रमज़ानुल मुबारक का महीना चल रहा है सभी लोग नमाज़ पढ़कर देश में हो रही परेशानियों को खत्म करने की दुआ करें।
पत्रकार कारी याहया अंसारी की अपील
Posted by aamir on May 07, 2021 in | Comments : 0
Bijnor : नजीबाबाद जोगीरमपुरी पत्रकार क़ारी याहया अंसारी ने जनता से अपील की है की कोरोना महामारी के चलते सड़कों पर गलियों में अकारण ना घूमें कोरोना एक वैशविक महामारी हैं लॉकडाउन व कोरोना संक्रमण से बचने का एक मात्र विकल्प यही है । की 2 गज की दूरी रखें और मास्क अवश्य लगाएं। बाज़ारों में केवल काम से ही जाए। जिसका समस्त देश वासियों को पालन करना चाहिए अपने घर के आस पास सफाई का ध्यान रखें इसमें बचने के लिए सोशल डिस्टेंन्सिंग यानी सामाजिक दूरी बनाए रखें
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment