बिजनौर-कार में सवार चार हत्यारो ने चाचा भतीजे की ताबड़तोड़ गोलिया बरसाकर मौत के घाट उतार दिया हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है मौके पर पहुँचे एसपी व भारी फोर्स ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है साथ ही एसपी ने हत्यारो को पकड़ने के लिए चार टीम गठित कर दी है एसपी का दावा है कि क़ातिल जल्द सलाखों के पीछे होंगे।
बिजनौर से सटे धौकलपुर इलाके में आज सुबह धीर सिंह व अंकुर जो चाचा भतीजे है जंगल से पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गए थे कि इसी दौरान कार में सवार तीन चार हत्यारो ने कार से उतरकर दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जिसकी वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई ।मौके पर एसपी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचकर म्रतक के परिजनों से एसपी ने गहनता से बातचीत करआरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई ।एसपी के मुताबिक पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है चार टीमें हत्यारो को पकड़ने के लिए गठित कर दी है एसपी का दावा है कि जल्द हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।वही अचानक डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है साथ ही म्रतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बाईट-डाक्टर धर्मवीर सिंह,एसपी बिजनौर
Post a Comment