BREAKING NEWS

Big story

News

बिजनौर में पासिंग आउट परेड







बिजनौर जिले की पुलिस लाइन में चल रही रिक्रूट आरक्षी दीक्षांत समारोह का आज आयोजन किया गया । परेड की सलामी मुरादाबाद डीआईजी शलभ माथुर ने ली है और आरक्षियों को कसम परेड भी दिलाई  

बिजनौर पुलिस लाइन में आज यूपी पुलिस के बेड़े मे 198 आरक्षी रिक्रूट शामिल हुए इन आरक्षियों की परेड 6 महीने से चल रही थी । पुलिस लाइन में तैनात ट्रेनरों ने 6 महीने की कड़ी मेहनत के बाद ट्रेनिग दिलाई । आज दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया । परेड की सलामी डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर ने ली है ।  डीआईजी ने 198 आरक्षियों को शपथ भी दिलाई अब देखने की बात ये है कि ये आरक्षी इस कसम परेड का अपने जीवन मे कितना पालन करते है । 

बाइट--शलभ माथुर डीआईजी मुरादाबाद  














Post a Comment