#uttarpradesh #health*दवा लेने आई युवती से छेड़छाड़ का आरोपी फार्मासिस्ट हटाया*
लखीपुर खीरी की घटना पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जताई नाराजगी, सीएमओ को दिये जाँच के आदेश
लखनऊ। 25 मई
लखीमपुर खीरी स्थित रमियाबहेड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट पर दवा लेने आई युवती से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगे हैं। युवती से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हुआ। इसका डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया। श सीएमओ को मामले की जाँच के आदेश दिये हैं। डिप्टी सीएम का कहना है कि इस मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
तबीयत खराब होने के बाद युवती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंची थी। दवा देने के बहाने फार्मासिस्ट ने युवती से छेड़छाड़ शुरू कर दी। पीड़ित युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी दौरान आस-पास खड़े लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना का गंभीरता से लिया। शुक्रवार शाम तक सीएमओ को जाँच पूरी कर रिपोर्ट तलब की है। आरोपी फार्मासिस्ट के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।
श्रावस्ती के भिनगा डिस्टिक हॉस्पिटल में बाहर की दवा लिखे जाने का मामला प्रकाश में आया है। यहां डॉक्टर मरीजों को खास कंपनी की दवाएं लिख रहे हैं। जबकि अस्पताल में दवाये उपलब्ध हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने श्रीवस्ती जिला चिकित्सालय की शिकायत की जांच अपर निदेशक, देवीपाटन मंडल को सौंपी है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर अपर निदेशक जाँच पूरी करें। रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत तथ्य सही पाए जाने की स्थिति में दोषियों व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवाएं उपलब्ध हैं। इसके बावजूद बाजार की दवाएं लिखी जा रही हैं। यह गंभीर मामला है। मरीज को बाहर की दवा लिखने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment