*बेटी का शव पिता की गोद में थमाने का आरोप, जांच के आदेश*
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मैनपुरी की घटना का लिया संज्ञान
लखनऊ। 26 जून
मैनपुरी में पोस्टमार्टम के बाद बेटी का शव पिता की गोद में थमाने का गंभीर आरोप लगा है। इस संबंध में वीडियो वायरल हुआ है। इसका डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया और मामले की जाँच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
मैनपुरी में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई थी। डॉक्टर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोप है कि पोस्टमार्टम के बाद बेटी का शव पिता की गोद में थमा दिया। पिता बारिश में शव गोद में लेकर घर की ओर जाने लगा। इस घटना का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लिया। उन्होंने मैनपुरी जिला चिकित्सालय के सीएमएस को पोस्टमार्टम हाउस में तैनात दोषी कार्मिको के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं। 24 घंटे के अंदर जाँच कर रिपोर्ट प्रेषित किए जाने के आदेश भी दिए गए हैं। यदि शासन स्तर से कोई कार्यवाही की आवश्यकता होगी, तो उसे भी की जायेगी। इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि संवेदनहीनता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अधिकारी-कर्मचारी अपने रवैये में बदलाव लाये। ऐसे लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा।

Post a Comment