BREAKING NEWS

Big story

News

लगातार गैरहाजिर महिला डॉक्टर बर्खास्त


लगातार गैरहाजिर महिला डॉक्टर बर्खास्त

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर हुई कार्रवाई

लखनऊ । 3 जुलाई

अधिकारियों को बगैर सूचना दिए लंबे समय से गैरहाजिर रहने पर महिला चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मामला डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा गैरहाजिर महिला चिकित्सक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने के आदेश प्रमुख सचिव, स्वास्थ को दिया गया है। डिप्टी सीएम के आदेश के बाद प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने इस मामले में कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लगातार अनुशासनहीन डॉक्टर पर कार्यवाही कर रहे हैं। डिप्टी सीएम पूर्व में भी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने और लापरवाही बरतने वाले कई चिकित्साधिकारियों को बर्खास्त कर चुके हैं। डिप्टी सीएम ने प्रयागराज के सीएचसी कौड़िहार में तैनात चिकित्सक डॉ. श्रद्धा यादव को बर्खास्त करने का आदेश प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को दिया है।

श्री ब्रजेश पाठक का कहना है कि गैरहाजिर महिला डॉक्टर को तमाम मौके दिये गये। कई बार लिखित और मौखिक चेतावनी भी दी गई। इसके बावजूद उनके द्वारा लापरवाही की जा रही थी। डॉ. श्रद्धा ने ड्यूटी कर्तव्यों का पालन नहीं किया। अपने चिकित्सकीय दायित्व के निर्वहन नहीं किया। इससे पहले डॉ. श्रद्धा यादव बलरामपुर की तुलसीपुर सीएचसी में तैनात थी। वहां भी ड्यूटी में लापरवाही व अनुपस्थित की सूचना मिली थी। उन्हें जनपद बलरामपुर से हटाकर प्रयागराज के सीएचसी कौड़ीहार में तैनात किया गया था।

Post a Comment