1- सर्वाइकल कैंसर से पूनम पांडे की मौत के मामले में नया मोड़, था पब्लिसिटी स्टंट !
सुशांत राजपूत के बाद अब पूनम पांडे की मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया था। जो कि एक पब्लिसिटी स्टंट था, वे जीवित है पूनम की उम्र महज 32 साल है, वजह सर्वाइकल कैंसर बताई जा रही थी । जो कि एक जानलेवा बीमारी है, जो भारत में महिलाओं के बीच सबसे कॉमन कैंसर में से एक है।
बीमारी का कारण और लक्षण-
ब्रेस्ट कैंसर के बाद सर्वाइकल कैंसर दूसरा सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है। ये एक जानलेवा बीमारी है, लेकिन सही समय पर इलाज मिल जाए तो इससे बचा जा सकता है। ये महिलाओं के निचले यूटरस के हिस्सा में मौजूद सेल्स गर्भाशय ग्रीवा में तेजी से विकसित होता है। सर्वाइकल कैंसर होने का मुख्य कारण ह्यूमन प्रेपिलोमा वायरस (HPV) होता है। 
Cervical Cancer: क्या है सर्वाइकल कैंसर? इस कारण से होती है बीमारी
1. पेशाब में ब्लड आना
2. जल्दी-जल्दी पेशाब आना, यूरीन पास पर कट्रोल न रहना।
3. असामान्य ब्लीडिंग
4.पीठ दर्द या पेल्विक रीजन में दबाव
5. पेट में ऐंठन जैसा दर्द
6. पीरियड्स के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग
2- पूनम पांडे से जुडी और अहम बातें
फैंस को नहीं हो रहा था यकीन
पूनम पांडे के निधन की खबर पर फैंस यकीन नहीं कर पा रहे थे । पूनम पांडे के इंस्टाग्राम हैंडल पर सुबह सवा ग्यारह से साढ़े ग्यारह के बीच एक पोस्ट की गई, जिसमें लिखा गया कि पूनम का सर्वाइकल कैंसर की वजह से निधन हुआ, जिसके बाद बताया गया कि ये पब्लिसिटी स्टंट था, वे जीवित है। इसके बाद उनकी पोस्ट पर कई फैंस ने कमेंट किए और लिखा कि हम उम्मीद करते हैं कि यह किसी तरह की फेक न्यूज या मजाक न हो। कुछ फैंस ने लिखा कि अभी दो-तीन दिन पहले उन्हें मुंबई में देखा गया था, इसलिए इस खबर पर यकीन कर पाना मुश्किल है। वहीं, पूनम के इंस्टा हैंडल पर भी तीन दिन पहले उनका एक वीडियो पोस्ट किया गया था और सात दिन पहले एक तस्वीर पोस्ट की गई थी।
कितनी थी पूनम की नेटवर्थ?
पूनम पांडे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली है । उन्होंने ग्लैमर की दुनिया में अपना करियर चुना। फिल्मों के अलावा वे टीवी शो से भी खूब पैसा कमाती है। वे कंगना रणौत के शो लॉकअप का हिस्सा रही थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकअप शो के लिए पूनम पांडे को हर सप्ताह करीब तीन लाख रुपये मिलते थे। इसके अलावा पूनम पांडे मैग्जीन के फोटोशूट से भी कमाई करती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूनम पांडे का एक एप भी है। बताया जाता है कि अभिनेत्री की सबसे ज्यादा कमाई इसी एप के ज़रिये से होती थी।
असफल रही शादीशुदा जिंदगी!
अभिनेत्री पूनम पांडे का विवादों से गहरा नाता रहा है। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अभिनेत्री की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है। पूनम ने साल 2020 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी रचाई थी। सोशल मीडिया पर उन्होंने खुशी-खुशी इस शादी का एलान किया था, लेकिन शादी के 12 ही दिन में उनके और सैम बॉम्बे के अलगाव की खबर भी आ गई थी। फैंस भी इस खबर को सुनकर काफी शॉक्ड हो गए थे।
मुनव्वर फारुकी की जीत पर जताई थी खुशी
पूनम पांडे के निधन की खबर से फैंस और मनोरंजन जगत शोक की लहर थी और लोग इस खबर को सुनकर हैरान भी थे। लेकिन ये एक पब्लिसिटी स्टंट था ...अब बताया जा रहा है कि वे जीवित हैं मौत की खबर के बाद पूनम का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। इसमें वे बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारुकी को सपोर्ट करती नजर आ रही थी। पूनम कह रही हैं, 'मैं पहले दिन से मुनव्वर को सपोर्ट कर रही थी। मुझे पता था कि ये जीतेगा। मैं उसके साथ 'लॉकअप' शो में तीन महीने तक रही थी। उसकी जीत पर मुझे बेहद खुशी है। मेरे भाई को बधाई'। ये वीडियो 'टेली मसाला' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया था।
3- सर्वाइकल कैंसर के बारे में और जानिए
सर्वाइकल कैंसर, सर्विक्स में होने वाला गंभीर प्रकार का कैंसर माना जाता है। सर्विक्स गर्भाशय का सबसे निचला भाग होता है, जो योनि से जुड़ता है। सर्वाइकल कैंसर के अधिकतर मामले ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) के संक्रमण के कारण होते हैं। एचपीवी एक आम वायरस है, जो संभोग के दौरान एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। यौन रूप से सक्रिय कम से कम आधे लोगों को अपने जीवन में कभी न कभी एचपीवी संक्रमण हो सकता है हालांकि हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता इस संक्रमण को कम कर देती है। सर्वाइकल कैंसर, सर्विक्स में होने वाला गंभीर कैंसर माना जाता है। शरीर में सर्विक्स गर्भाशय का सबसे निचला भाग होता है, जो योनि से जुड़ता है। इस तरह का सर्वाइकल कैंसर के अधिकतर मामले ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) के संक्रमण के कारण होते हैं। एचपीवी एक आम वायरस है, जो संभोग के दौरान एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। यौन रूप से सक्रिय कम से कम आधे लोगों को अपने जीवन में कभी न कभी एचपीवी संक्रमण हो सकता है हालांकि हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता इस संक्रमण को कम कर देती है।
एचपीवी वैक्सीनेशन है बचाव का तरीका
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीनेशन को सबसे कारगर तरीका माना जाता है। बजट 2024-25 में वित्तमंत्री ने देश में वैक्सीनेशन की दर को बढ़ाने का ऐलान किया है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इस घातक प्रकार के कैंसर से सुरक्षित रखा जा सके। अध्ययनकर्ताओं ने बताया, एचपीवी वैक्सीनेशन सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते जोखिमों को कम करने में मददगार हो सकती है। टीके 90% से अधिक एचपीवी संक्रमण और कैंसर को कम करने में मददगार पाए गए हैं
इस आर्टिकल में बताई विधि तरीकों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/ दवाए/ डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लें।
Post a Comment