BREAKING NEWS

Big story

News

बजट पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया


* बजट में भी धोखा देने से बाज नहीं आई भाजपा मोदी सरकार - अजय राय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मंत्री

*बजट से युवाओं, किसानों और मध्यम वर्ग को निराशा - अजय राय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष,

* देश महंगाई और बेरोजगारी की भट्टी पर बैठा है भाजपा सरकार नजरअंदाज करके सिर्फ उद्योगपतियों के लिए काम कर रही - आराधना मिश्रा मोना, नेता विधानमंडल दल, कांग्रेस

1- बजट पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

आज भाजपा केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष & पूर्व मंत्री अजय राय ने तीखी प्रतिक्रिया करते हुए बजट को केवल सरकार की वाहवाही करने वाला बताया है। श्री अजय राय ने बजट में किसानों,युवाओं,महिलाओं , दलितों, पिछड़ों और खासतौर से मध्यम वर्गीय के लिए कुछ नहीं होने का आरोप लगाया है, और देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश जहां से भारतीय जनता पार्टी को इतना बड़ा जन समर्थन मिला उस उत्तर प्रदेश को कुछ भी इस अंतरिम बजट में नहीं मिलने का, और धोखा देने का भी आरोप लगाया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय ने कहा की उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है आज भाजपा सरकार में संविधान की शपथ लेकर वित्त मंत्री.... झूठ बोल रही थी कि देश में 11 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि भेजी जा रही है, जबकि सच्चाई यह है 2 करोड़ 29 लाख किसानों का नाम काट दिया गया, ....और इसमें सबसे ज्यादा 55 लाख किसानों का नाम काटा गया जो उत्तर प्रदेश से हैं, बढ़ती महंगाई में भाजपा सरकार की नीतियों से अन्नदाता की आय घटकर 27 रुपए रोज रह गई है,किसान की खेती की लागत बहुत बढ़ गई है, 25000 रूपए प्रति हेक्टेयर बढ़ा दी है, तो किसानों को उम्मीद थी कि ये 6000 रूपए इसे बढ़ाकर 15000 की जायेगी मगर निराशा हाथ लगी, किसानों को समर्थन मूल्य को कानून के दायरे में लाने से किसान का भविष्य सुरक्षित होता लेकिन ऐसा नहीं किया।

आम आदमी को क्या मिला 

प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय ने कहा की महंगाई का रोना रोने वाले भाजपा के नेता जो सिर्फ चुनावी राज्यों में गैस सिलेंडर सस्ता करते हैं , उनसे इस बजट में उम्मीद थी कि पूरे देश को गैस सिलेंडर सस्ता मिलेगा लेकिन देश के लोगों को फिर धोखा दिया , एक तरफ सरकार के मंत्री हमेशा पेट्रोल - डीजल को GST में लाने के बयान देते हैं, लेकिन बजट आया तो कुछ नहीं।

श्री अजय राय ने कहा कि सबसे ज्यादा शर्मनाक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में हुआ है, सभी को उम्मीद थी की 45 साल में सबसे ज्यादा महंगाई के दौर में भवन निर्माण लागत को इस बजट में कम से कम दो गुना कर दिया जायेगा लेकिन उसमें कोई वृद्धि नहीं की गई, 1 लाख 20 हजार रुपए में कौन सा ....घर बनेगा, महंगाई बेतहाशा बढ़ गईं लेकीन भवन लागत को सरकार नहीं बढ़ाया, यह अंतरिम बजट सिर्फ और सिर्फ मोदी जी का महिमामंडन करने के लिए पेश किया गया है,आम .....आदमी को कुछ नही दिया।

नेता विधान मंडल दल श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि इस बजट से उत्तर प्रदेश के लोगों को बहुत उम्मीदें थी लेकिन भाजपा और मोदी जी ने सबसे ज्यादा वोट उत्तर प्रदेश से लेकर सबसे ज्यादा धोखा हमारे प्रदेश को दिया, डायरेक्ट टैक्स बेनिफिट में 7 लाख की टैक्स छूट की सीमा को नहीं बढ़ाया, जबकि केंद्र सरकार खुद ....मानती हैं कि 8 लाख तक कमाने, वाला आर्थिक रूप से गरीब है, इस बजट में महिलाओं के रोजगार को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया गया ना ही नौजवानों के..... रोजगार सृजन पर कुछ किया गया।

प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया 

प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ छोटे - मझोले उद्योग MSME के लिए कोई विशेष प्रयोजन और कदम नहीं उठाए गए, जबकि सरकार खुद मानती है कि MSME अर्थव्यवस्था की रीढ़ है,MSME का एक्सपोर्ट में भागीदारी 40 प्रतिशत है, ऐसे में इतने महत्वपूर्ण MSME के लिए कदम उठाना तो दूर बल्कि भाजपा सरकार द्वारा चाइना से बेतहाशा आयात को बढ़ा दिया गया, जिससे एम.एस.एम.ई तबाह कर दिया,चीन से आयात 119 बिलियन डालर होने लगा है जो 2014 से चार- पांच गुना बढ गया,सिर्फ उद्योगपतियों के लिए काम किया जा रहा है, इसीलिए सार्वजनिक संस्थाओं का निजीकरण कर किया गया उसे ही इस बजट में बढ़ावा मिला, सरकार आम आदमी के टैक्स स्लैब में कोई परिवर्तन नहीं करती ,लेकिन कॉर्पोरेट के टैक्स स्लैब को पहले ही 30 से घटाकर 22% कर दिया गया, 14 लाख करोड़ कर्ज पूंजीपतियों का माफ हुआ, इस बजट से देश को समझ आ गया है कि भाजपा के पास देश के युवाओं, किसानों, आम आदमी, और महिलाओं के लिए काम करने की कोई नियत और इच्छा शक्ति और नियत नहीं है, 2024 में भाजपा मोदी सरकार की विदाई पक्की हो गई है 

2- कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की 

लखनऊ, 01 फरवरी 2024

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा में आस्था व्यक्त करते हुए एवं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी, पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी & महासचिव प्रियंका गांधी जी, एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश श्री अविनाश पांडे जी द्वारा देश एवं संविधान की रक्षा हेतु किये जा रहे संघर्षों से प्रेरित होकर आज यहाँ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर जनपद लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री अशोक मिश्रा एवं श्रीमती सुनीता मिश्रा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष & पूर्वमंत्री श्री अजय राय जी के समक्ष कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी भी मौजूद रहे 

3-कांग्रेस में हुई नियुक्ति 

लखनऊ, 01 फरवरी 2024

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया है कि,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश श्री अविनाश पाण्डेय जी की संस्तुति पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी द्वारा पूर्व राज्य मंत्री डॉ0 सी0पी0 राय जी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग का चेयरमैन तथा डॉ0 मनीष श्रीवास्तव हिंदवी जी को मीडिया विभाग का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

श्री सी . पी. राय जी को चेयरमैन एवं डॉ मनीष हिंदवी जी को वाइस चेयरमैन बनाए जाने पर प्रवक्ता अंशू अवस्थी, सचिन रावत , प्रियंका गुप्ता, संजीव सिंह, अलीमुल्लाह खान, तमजीद अहमद एवं अन्य कांग्रेस नेताओं ने बधाई दी है।

Post a Comment