BREAKING NEWS

Big story

News

AI ROBOT TEACHER VIRAL VIDEO

AI ROBOT TEACHER VIRAL VIDEO

सोशल मीडिया पर AI Teacher का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वायरल वीडियो में एआई टीचर की मदद से स्कूल के छात्रों को स्कूल में पढ़ाया जा रहा है।

AI ROBOT TEACHER VIRAL VIDEO 

दुनिया में अब हर ओर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial inteligence) यानी AI का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। अब भारत में एजुकेशन के फील्ड में भी एआई का यूज हो रहा है। एआई का फील्ड लगातार तरक्की कर रही है, आए दिन इस फील्ड में नए-नए बदलाव हो रहे हैं। अब भारत में एजुकेशन के फील्ड में भी एआई का यूज हो रहा है।

AI रोबोट बना टीचर 


सोशल मीडिया(Social media) पर एक वीडियो जमकर वायरल (viral video) हो रहा है। वीडियो में एआई की मदद से एक एआई रोबोट टीचर स्कूल के छात्रों को पढ़ा रहा है। यह वायरल वीडियो केरल राज्य का बताया जा रहा है। जिसे makerlabs_official ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। केरल पहला प्रदेश बन गया है जहां एआई की मदद से पढ़ाई कराई जा रही है। इसके लिए ह्यूमनॉइड रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है। जेनेरेटिव एआई स्कूल टीचर को पिछले महीने ही स्कूल में शामिल किया गया था जोकि अब विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है।

https://www.instagram.com/reel/C3XAI4BrmKp/?igsh=MWhmN293NTg4ZW80eA==

वायरल वीडियो में केरल राज्य के जेनेरेटिव एआई स्कूल में एक महिला एआई टीचर साड़ी पहनकर महिला टीचर के रूप में बच्चों से मिलते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वह स्कूल के बच्चों से हाथ मिलाते हुए भी नजर आई। इस ह्यूमनॉइड रोबोट का नाम आइरिस रखा गया है।  एआई टीचर आइरिस 3 विषय में बात कर सकती हैं। इसके साथ आइरिस किसी भी कठिन से कठिन सवाल का मिनटों में आसान तरीके से जवाब भी दे सकती हैं ताकि उनके सवाल बच्चों को आसानी से समझ में आ सकें।

एआई रोबोट को लाने वाली कंपनी 'मेकरलैब्स एडुटेक' के मुताबिक आइरिस केरल में नहीं बल्कि देश में पहली जेनेरेटिव एआई टीचर है। एआई टीचर आइरिस का नॉलेज बेस चैटजीपीटी जैसे प्रोग्रामिंग को इस्तेमाल करके बनाया गया है। हम आपको बता दें कि इस ए आई  रोबोट को नीति आयोग के अटल टिंकरिंग लैब (ATL) प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है, जिसे फ्यूचर में टीचिंग के रूप में प्रयोग भी किया जा सकता है।



Post a Comment