प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने अधिकारियों के साथ की ऑनलाइन बैठक
जनसुनवाई, संवाद और निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर दिए सख्त निर्देश
जनसुनवाई,जवाबदेही और समयबद्ध कार्यवाही ऊर्जा विभाग की कार्यसंस्कृति का हिस्सा बननी चाहिए: ए के शर्मा
लखनऊ, 31 जुलाई 2025 : प्रदेश में आमजन को निर्बाध, गुणवत्तापूर्ण और विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने आज प्रदेश के सभी जनपदों के विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री ने निर्देशित किया कि प्रत्येक अधिकारी अपने-अपने जनपदों में जनप्रतिनिधियों के साथ निरंतर संवाद बनाएं रखें और स्थानीय समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित रूप से हल करें। उन्होंने कहा कि "जनसुनवाई, जवाबदेही और समयबद्ध कार्यवाही ऊर्जा विभाग की कार्यसंस्कृति का हिस्सा बननी चाहिए।"
ऊर्जा मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लापरवाही, टालमटोल या जन समस्याओं की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि हर उपभोक्ता को 24x7 बेहतर बिजली सेवा मिले और किसी भी तरह की शिकायत का समाधान तय समय में हो।उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में प्रदेश में रिकॉर्ड विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई है, जिसे बनाए रखने के लिए हर स्तर पर सक्रियता और पारदर्शिता आवश्यक है।
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि जनपद स्तर पर टोल फ्री नंबर, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल तथा अन्य जनसंपर्क माध्यमों के जरिए आने वाली सभी शिकायतों पर सतत निगरानी रखी जाए।अधिकारी नियमित फील्ड विजिट करें ताकि उपभोक्ताओं को जमीनी स्तर पर राहत मिल सके।
ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि जन अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य न करने वालों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय कार्यों में पारदर्शिता, संवेदनशीलता और तत्परता ही जनता के विश्वास को बनाए रख सकती है। बैठक में सभी जनपदों के अधिकारी वर्चुवली जुड़े रहे।
*उपभोक्ता देवो भव*
Read More......
Reliance Q1 Results : रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के नतीजे घोषित, शानदार रही पहली तिमाही
रिलायंस ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए रखा 75 हजार करोड़ का निवेश लक्ष्य
पूर्वी उत्तर प्रदेश में 5जी एफडब्ल्यूए सेगमेंट में जियो एयर फाइबर का दबदबा
दुनिया के कंटेंट, फैशन और अध्यात्म पर छाने को तैयार हैं भारत –नीता अंबानी
अलिया भट्ट के ब्रांड ‘एड-अ-माम्मा’ का बेंगलुरु में पहला स्टोर
Uttar Pradesh.......
सभी अस्पतालों में कराएं फायर सेफ्टी मॉकड्रिलः ब्रजेश पाठक
बच्चे को सिगरेट पीना सिखाने वाले डॉक्टर सस्पेंड
प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में जीएसवीएम के दो चिकित्सा शिक्षक बर्खास्त
यूपी के 15 डॉक्टरों पर गिरी गाज, नशा करने और प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप
नई गाइडलाइंस- अब अधिकतम 4 घंटे में होगा पोस्टमार्टम
Special :
Read more : HIPAA-Compliant Telehealth SEO Services
Read more : मेडिकल लापरवाही (Medical Malpractice) और वकील की भूमिका
Post a Comment