मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के 19 जिलो की विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये अधिकारियों के पेंच कसे गए
लखनऊ 22 अगस्त, 2025 : प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने के प्रभावी प्रयास लगातार तेज किये जा रहे हैं। इसी के क्रम में उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ0 आशीष गोयल ने आज मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के 19 जिलो की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये समीक्षा बैठक में अधिकारियों के जमकर पेंच कसे।
समीक्षा के दौरान कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही के आरोप में गोला ,लखीमपुर,बहराइच सुल्तानपुर ,सीतापुर के अधीक्षण अभियन्ता के विरुद्ध कार्यवाही तथा ई0डी0डी0 बल्दी राय अधिशाषी अभियन्ता को निलम्बित करने के निर्देश दिये गए।
अध्यक्ष ने कहा कि बिजनेस प्लान को समय से पूरा कराइये। सभी कार्य निर्धारित मानक के अनुरूप हो। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये कार्य कर रहे 1912 की रेग्यूलर समीक्षा की जाये। इसके लिये अधीक्षण अभियन्ता या इससे ऊपर तक के अधिकारी नोडल अधिकारी बनाये जाये जो लगातार 1912 पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण की जॉच कर शिकायतों का सही निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
अध्यक्ष ने सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर, पीलीभीत तथा गोला के कार्याे की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन क्षेत्रों की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो यहॉ के अधीक्षण अभियन्ताओं को निलम्बित किया जायेगा।
विद्युत दुर्घटनाओं पर अध्यक्ष ने अत्यन्त सख्त रूख अख्तियार करते हुये निर्देशित किया कि कही भी सुरक्षा उपकरण पहने बगैर अनुरक्षण कार्य न कराये जायें। कहीं भी यदि बिना उपकरण पहने कार्य किया गया और दुर्घटना हुई तो वहॉ के जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाई करते हुये उन्हें बर्खास्त किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि वर्कशॉप के अधीक्षण अभियन्ता एक हफ्ते के अन्दर सभी जिले का निरीक्षण करके विस्तृत रिपार्ट दें। अध्यक्ष ने कहाकि जनपद के स्वतन्त्र एवं औद्योगिक फीडर के उपभोक्ताओं के अलग से ग्रुप बना लें और इनकी आपूर्ति का विशेष ध्यान रखे।
उन्होंने सुल्तानपुर की व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया और मध्यांचल मुख्यालय से अधिकारियों को जाकर व्यवस्था सुधारने के लिये आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बिजली व्यवस्था को बेहतर करने के लिए यह जरूरी है कि अधिकारी बेहतर कार्य करके अच्छा परिणाम दे।
अध्यक्ष ने कहा कि विद्युत बिल वसूली, लाइन हानियॉ कम करना तथा सही रीडिंग आधारित बिल शत-प्रतिशत उपभोक्ता को पहुॅचाना आपकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि जो अधिकारी इन बिन्दुओं पर अपना लक्ष्य पूरा नही करेंगे उनका उत्तरादायित्व निर्धारित किया जायेगा।
अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये उन्होनें कहा कि आपकी यह जिम्मेदारी है कि जितनी बिजली दे उतना राजस्व वसूलंे। वितरण निगमों का कार्य बिजली आपूर्ति करना और बिल वसूलना ही सबसे महत्वपूर्ण है।
पावर कारपोरेशन अध्यक्ष ने लेसा को ट्रिपिंग विहीन विद्युत आपूर्ति सुनिश्चि करने, राजस्व वसूली बढ़ाने, बिलिंग शत-प्रतिशत करने तथा लाइन हानियॉ कम करने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आपकी जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। आप लोग प्रदेश की राजधानी की व्यवस्था देखते हैं इसलिए आपको उसके अनुरूप मेहनत करना है।
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की समीक्षा बैठक आज गोमती नगर स्थित एस0एल0डी0सी0 सभागार में हुई। इसमें अधीक्षण अभियन्ता एवं उसके ऊपर के अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहाकि आप सभी उपभोक्ता और प्रदेश हित में समस्या खत्म करने परिणाम देने वाले अधिकारी बने, न कि समस्याओं को बढ़ाने या काम लटकाने में नियमों का बहाना लें।
अध्यक्ष ने कहा कि उपभोक्ताओं और जनप्रतिनिधियों के WhatsApp ग्रूप बनाए, उनपर सूचनायें आदान प्रदान करिए, फोन उठाए
बैठक में अधीक्षण अभियन्ताओं द्वारा विद्युत कार्यों और उनमें सुधार पर प्रजेंटेशन किया गया। बैठक को प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने भी संबोधित किया
Post a Comment