सरकार पीड़ित परिवार के साथ : ब्रजेश पाठक
सियाराम उपाध्याय के परिजनों से मिले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, 5 लाख रुपए की त्वरित आर्थिक सहायता
एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरुद्ध होगी कठोरतम कार्रवाई
भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय पुलिस के लाठीचार्ज में गंभीर घायल हो गए थे, इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी
गाजीपुर/लखनऊ। 23 सितंबर : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को गाजीपुर में भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय के परिजनों से भेंट कर उन्हें हर संभव मदद हेतु आश्वस्त करते हुए पांच लाख रुपए की त्वारित आर्थिक सहायता प्रदान की। डिप्टी सीएम ने कहा कि मामले की एसआईटी जांच कराई जा रही है। जांचोपरांत जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर गाजीपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय के भाई शशिकांत उपाध्याय से भेंट की। गौरतलब है कि भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय पुलिस के लाठीचार्ज में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। इस मामले को लेकर एसआईटी गठित कर जांच कराई जा रही है।
मंगलवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भाजपा कार्यकर्ता के परिजनों से भेंट की। उन्हें पांच लाख रुपए की त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई और हर संभव मदद हेतु आश्वस्त किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार पीड़ित परिजनों के साथ है। वे हमारे परिवार के सदस्य थे। उनके परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। मामले में एसआईटी गठित कर जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित है, किसी भी व्यक्ति को कानून से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।
Post a Comment