मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ तीसरी बार बैठक कर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया के सम्बंध में जानकारी दी गयी और गणना चरण में उनका फीड़बैक लिया गया । प्रदेश में गणना चरण के दौरेन 97.34 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
अभी तक लगभग 17.77 प्रतिशत गणना प्रपत्र अनकलेक्टेबल हैं तथा 30.01 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग शेष है। मृत तथा शिफ्टेड एवं अनुपस्थित मतदाताओं के सत्यापन के लिए राजनैतिक दलों से सहयोग की अपील की। राजनैतिक दलों द्वारा एसआईआर की प्रक्रिया में और समय बढ़ाने का अनुरोध किया गया। सभी राजनैतिक दल एसआईआर के गणना चरण की प्रक्रिया से संतुष्ट दिखे और इसमें आगे भी सहयोग करने का आश्वासन दिया।
सभी उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग ने एसआईआर की प्रक्रिया में एक सप्ताह का समय बढ़ा दिया है।
प्रदेश के लगभग 17.77 प्रतिशत अनकलेक्टेबल मतदाताओं के सत्यापन में सभी राजनैतिक दलों के बीएलए का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि जिन मतदेय स्थलों (बूथो) पर बीएलओ द्वारा कार्य पूर्ण कर लिया गया है, वहां पर बीएलओ द्वारा अपने बूथ के अनकलेक्टेबल मतदाताओं की सूची बीएलए को उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे मतदाताओं की सूची प्रत्येक जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट और विधानसभा एवं बूथवार भी उपलब्ध रहेगी। 12 दिसम्बर तक सभी बीएलओ के साथ बीएलए की बैठक कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रवासी मतदाता, जो भारत के नागरिक हैं और वे रोजगार, शिक्षा, व्यापार व अन्य कार्य के लिए विदेश गए हैं, वे अपने गणना प्रपत्र के साथ फॉर्म-6A भरकर मतदाता बन सकते हैं। ऐसे नागरिक फॉर्म-6A आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन भी भर सकते हैं। प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि किसी भी प्रवासी नागरिक का गणना प्रपत्र भरकर जमा न करें। गलती से भी यदि किसी ने ऐसे प्रवासी व्यक्ति का गणना प्रपत्र भरकर जमा कर दिया हो तो तत्काल अपने बीएलओ को इसकी जानकारी दें, नहीं तो जांच में दोषी पाए जाने पर ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कारवाई भी होगी। वर्तमान में प्रदेश में 1533 प्रवासी मतदाता है,115 व्यक्तियों के फॉर्म-6A और प्राप्त हुए हैं। ऐसे नागरिकों को मतदाता बनने के लिए अपने पासपोर्ट वाले पते का विवरण देना होगा।
इस बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, सीपीआई (एम), आम आदमी पार्टी तथा अपना दल (एस) के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
@InfoDeptUP @ANI @ians_india @DDNewsUP

Post a Comment