BREAKING NEWS

Big story

News

लोकप्रिय अधिकारी

 


बिजनौर

संच मे जनसेवक बनकर दिल जीत रहे है एसएसपी प्रभाकर चौधरी। चुपचाप दिलो को जीतने का हुनर मुरादाबाद के एसएसपी प्रभाकर चौधरी से बेहतर शायद ही कोई जानता हो। आईपीएस  प्रभाकर चौधरी मुरादाबाद से पहले बिजनौर के भी पुलिस अधीक्षक रह चुके है साफ छवि के प्रभाकर चोधरी  जिस  जिले में भी जाते है अपनी अलग ही छवि छोड़ते है दूढ इच्छाशक्ति प्रतिबद्धता व अनुशासित जीवन शैली के घनी आईपीएस अफ़सर का नाम देश के उन होनहार पुलिस अफसरो की सूची मे शामिल है। जो लोकप्रियता का आसमाँ छू रहे है। फेम इंडिया मैगज़ीन ने एशिया पोस्ट सवे मे वष 2021 मे देश के अब तक के सबसे लोकप्रिय 50 कप्तानों की सूची जारी की है। इसमें #मुरादाबाद के एसएसपी प्रभाकर चौधरी जी का नाम भी शामिल है।

Post a Comment