BREAKING NEWS

Big story

News

लखनऊ : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की लखनऊ जिला काउंसिल का प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी लखनऊ से मिला, इटावा की घाटना पर सौंपा ज्ञापन

लखनऊ : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की लखनऊ जिला काउंसिल का प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी लखनऊ से मिला, इटावा की घाटना पर सौंपा ज्ञापन 

लखनऊ, 3 जुलाई, 2025  : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की लखनऊ जिला काउंसिल का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी लखनऊ से मिला और 21 जून 2025 को इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के दादपुर ग्राम में घटित शर्मनाक व अमानवीय व शर्मनाक घटना पर अपना रोष व विरोध व्यक्त किया। प्रतिनिधि मण्डल ने महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

लखनऊ : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की लखनऊ जिला काउंसिल का प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी लखनऊ से मिला, इटावा की घाटना पर सौंपा ज्ञापन

ज्ञातव्य है कि 21 जून 25 को इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के दादपुर ग्राम में ब्राह्मण जाति के चार “दबंगों” ने लगभग 50 से अधिक ग्रामीणों की भीड़ के साथ मिलकर कथावाचक मुकुट मणि यादव तथा उनके सहायक सन्त कुमार यादव के साथ मारपीट की, उन्हें अपमानित किया, उनकी चोटी व बाल कटवाये तथा सन्तकुमार यादव का सिर मुंडवा दिया। यही नहीं कथावाचक की घड़ी, चैन छीन ली तथा उनसे 25,000/- रुपये भी ले लिये। कथावाचकों की हारमोनियम तथा ढोलक भी छीन ली गयी। कथावाचकों को विवश किया गया कि वे ब्राह्मण महिलाओं का चरणवंदन कर क्षमा माँगें। यह घटना भागवत कथा के आयोजन के दौरान हुई जब कुछ लोगों ने कथावाचकों की जाति पर आपत्ति जताई और कहा कि कथावाचन का अधिकार केवल ब्राह्मण जाति के कथा व्यास को ही है।

Read More......

रिलायंस ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए रखा 75 हजार करोड़ का निवेश लक्ष्य

पूर्वी उत्तर प्रदेश में 5जी एफडब्ल्यूए सेगमेंट में जियो एयर फाइबर का दबदबा

दुनिया के कंटेंट, फैशन और अध्यात्म पर छाने को तैयार हैं भारत –नीता अंबानी

अलिया भट्ट के ब्रांड ‘एड-अ-माम्मा’ का बेंगलुरु में पहला स्टोर

Uttar Pradesh.......

सभी अस्पतालों में कराएं फायर सेफ्टी मॉकड्रिलः ब्रजेश पाठक

बच्चे को सिगरेट पीना सिखाने वाले डॉक्टर सस्पेंड

प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में जीएसवीएम के दो चिकित्सा शिक्षक बर्खास्त

यूपी के 15 डॉक्टरों पर गिरी गाज, नशा करने और प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप

नई गाइडलाइंस- अब अधिकतम 4 घंटे में होगा पोस्टमार्टम

एक प्रेस विज्ञप्ति में पार्टी के जिला सचिव परमानन्द ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन में मांग की गयी कि नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा हो, इटावा की घटना में व्यापक निष्पक्ष जांच हो और दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हो, घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाय, पीड़ित कथावाचकों को उचित सुरक्षा व समुचित मुआवजा दिया जाए और दक्षिणपंथी राजनीतिक दलों के प्रतिगामी वादी तत्वों द्वारा घटना के माध्यम से जातीय ध्रुवीकरण के प्रयासों से सख्ती से निपटा जाए।

प्रतिनिधि मण्डल में प्रमुख रूप से परमानन्द जी , सुश्री कांती मिश्र, मुख़्तार अहमद, बबीता सिंह, राममलन मोर्चा, ए०के० मिश्र, रमेश कश्यप, राम इकबाल उपध्याय, मास्टर सत्यनारायण, चन्द्रमोहन, एस०के० सचान व डाली अग्रवाल, शामिल थे।

Post a Comment