BREAKING NEWS

Big story

News

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड : FY2025-26 के तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजों की घोषणा

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड : FY2025-26 के तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजों की घोषणा

2/n

Q3 FY2025-26 में रिलायंस का समेकित राजस्व ₹2,93,829 करोड़ (32.7 अरब डॉलर) रहा,

मुकेश डी. अंबानी, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड  “FY26 की तीसरी तिमाही में रिलायंस का परफॉर्मेंस दिखाता है कि हमारे सभी व्यवसायों में लगातार मजबूत फाइनेंशियल डिलीवरी और ऑपरेशनल मज़बूती बनी हुई है।  जियो का डिजिटल इकोसिस्टम अब भारतीय घरों में, और गहराई से अपनी जगह बना रहा है। मोबाइल और ब्रॉडबैंड प्रोडक्ट्स के ज़रिये हम मोबाइल फोन, घरों, उपकरणों और एंटरप्राइज़ेस को आपस में जोड़ रहे हैं। हमारे मीडिया प्लेटफॉर्म्स और कनेक्टिविटी की साझी ताकत से कस्टमर एंगेजमेंट में खासी बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में जियो ने अपने सब्सक्राइबर बेस को और बढ़ाया। ख़ास तौर पर भारत के लिए तैयार किए गए हमारे स्वदेशी टेक्नोलॉजी स्टैक पर आधारित आकर्षक ऑफर्स के चलते ये संभव हुआ। जियो ने इस दौरान EBITDA में 16.4% की शानदार ग्रोथ दर्ज की।  हमारे रिटेल बिज़नेस के लिए भी यह तिमाही काफ़ी अहम रही। नए ब्रांड्स और प्रोडक्ट रेंज जुड़ने से पोर्टफ़ोलियो और मज़बूत हुआ। इसी तिमाही में कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स बिज़नेस का डीमर्जर भी हुआ। पारंपरिक भारतीय ब्रांड्स से लेकर नए दौर के लेबल्स तक, विविध प्रोडक्ट पोर्टफ़ोलियो के साथ, कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स वर्टिकल अब एक फोकस्ड ऑर्गनाइजेशनल स्ट्रक्चर के साथ, तेज़ ग्रोथ की दिशा में आगे बढ़ रहा है। देशभर में हमारी मज़बूत ओम्नी-चैनल मौजूदगी और हाइपरलोकल क्विक डिलीवरी में अच्छी पकड़ ने रिटेल के परफॉर्मेंस को मज़बूती दी।  O2C बिज़नेस में ग्रोथ का नेतृत्व बेहतर फ़्यूअल मार्जिन और अनुकूल डिमांड-सप्लाई वातावरण ने किया। साथ ही ऑपरेशनल फ्लेक्सिबिलिटी का भी फ़ायदा मिला। जियो-बीपी नेटवर्क के लगातार विस्तार के साथ हमारा फ्यूल रिटेलिंग बिज़नेस भी दमदार ग्रोथ दिखा रहा है। वहीं, अपस्ट्रीम सेगमेंट पर कम वॉल्यूम और क़ीमतों का असर पड़ा।  रिलायंस के मजबूत कैश-फ़लो और बैलेंस शीट को अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियों से भी पहचान मिली है। विदेशी मुद्रा में जारी किए गए हमारे डेट को S&P ग्लोबल रेटिंग्स से ‘A-’ की रेटिंग मिली है।  रिलायंस अब AI और न्यू एनर्जी के क्षेत्र में नई वैल्यू क्रिएशन के दौर में प्रवेश कर रहा है। मुझे पूरा भरोसा है कि ये टेक्नोलॉजीज़ आने वाले समय की दिशा तय करेंगी, और रिलायंस - भारत और दुनिया के लिए बड़े पैमाने पर सस्टेनेबल सॉल्यूशंस देने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।”

जो सालाना आधार पर 10.0% की वृद्धि दिखाता है, यह सभी कारोबारों में मज़बूत राजस्व वृद्धि के दम पर दर्ज हुई। #RILresults

मुकेश डी. अंबानी, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड  “FY26 की तीसरी तिमाही में रिलायंस का परफॉर्मेंस दिखाता है कि हमारे सभी व्यवसायों में लगातार मजबूत फाइनेंशियल डिलीवरी और ऑपरेशनल मज़बूती बनी हुई है।  जियो का डिजिटल इकोसिस्टम अब भारतीय घरों में, और गहराई से अपनी जगह बना रहा है। मोबाइल और ब्रॉडबैंड प्रोडक्ट्स के ज़रिये हम मोबाइल फोन, घरों, उपकरणों और एंटरप्राइज़ेस को आपस में जोड़ रहे हैं। हमारे मीडिया प्लेटफॉर्म्स और कनेक्टिविटी की साझी ताकत से कस्टमर एंगेजमेंट में खासी बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में जियो ने अपने सब्सक्राइबर बेस को और बढ़ाया। ख़ास तौर पर भारत के लिए तैयार किए गए हमारे स्वदेशी टेक्नोलॉजी स्टैक पर आधारित आकर्षक ऑफर्स के चलते ये संभव हुआ। जियो ने इस दौरान EBITDA में 16.4% की शानदार ग्रोथ दर्ज की।  हमारे रिटेल बिज़नेस के लिए भी यह तिमाही काफ़ी अहम रही। नए ब्रांड्स और प्रोडक्ट रेंज जुड़ने से पोर्टफ़ोलियो और मज़बूत हुआ। इसी तिमाही में कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स बिज़नेस का डीमर्जर भी हुआ। पारंपरिक भारतीय ब्रांड्स से लेकर नए दौर के लेबल्स तक, विविध प्रोडक्ट पोर्टफ़ोलियो के साथ, कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स वर्टिकल अब एक फोकस्ड ऑर्गनाइजेशनल स्ट्रक्चर के साथ, तेज़ ग्रोथ की दिशा में आगे बढ़ रहा है। देशभर में हमारी मज़बूत ओम्नी-चैनल मौजूदगी और हाइपरलोकल क्विक डिलीवरी में अच्छी पकड़ ने रिटेल के परफॉर्मेंस को मज़बूती दी।  O2C बिज़नेस में ग्रोथ का नेतृत्व बेहतर फ़्यूअल मार्जिन और अनुकूल डिमांड-सप्लाई वातावरण ने किया। साथ ही ऑपरेशनल फ्लेक्सिबिलिटी का भी फ़ायदा मिला। जियो-बीपी नेटवर्क के लगातार विस्तार के साथ हमारा फ्यूल रिटेलिंग बिज़नेस भी दमदार ग्रोथ दिखा रहा है। वहीं, अपस्ट्रीम सेगमेंट पर कम वॉल्यूम और क़ीमतों का असर पड़ा।  रिलायंस के मजबूत कैश-फ़लो और बैलेंस शीट को अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियों से भी पहचान मिली है। विदेशी मुद्रा में जारी किए गए हमारे डेट को S&P ग्लोबल रेटिंग्स से ‘A-’ की रेटिंग मिली है।  रिलायंस अब AI और न्यू एनर्जी के क्षेत्र में नई वैल्यू क्रिएशन के दौर में प्रवेश कर रहा है। मुझे पूरा भरोसा है कि ये टेक्नोलॉजीज़ आने वाले समय की दिशा तय करेंगी, और रिलायंस - भारत और दुनिया के लिए बड़े पैमाने पर सस्टेनेबल सॉल्यूशंस देने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।”

3/n

Q3 FY2025-26 में रिलायंस का समेकित EBITDA सालाना आधार पर 6.1% बढ़कर ₹50,932 करोड़ (5.7 अरब डॉलर) रहा। इसमें O2C और जियो का मज़बूत योगदान रहा, जबकि ऑयल एंड गैस कारोबार अच्छा रहा। #RILresults

4/n

Q3 FY2025-26 में रिलायंस का समेकित कर पश्चात लाभ और एसोसिएट्स व जॉइंट वेंचर्स से लाभ/हानि का हिस्सा सालाना आधार पर 1.6% बढ़कर ₹22,290 करोड़ (2.5 अरब डॉलर) हो गया। #RILresults

5/n

Q3 FY2025-26 में 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान पूंजीगत व्यय ₹33,826 करोड़ (3.8 अरब डॉलर) रहा। यह O2C और न्यू एनर्जी कारोबार में चल रही विकास परियोजनाओं, साथ ही जियो और रिटेल नेटवर्क व इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और निवेश के कारण रहा। #RILresults

6/n

Q3 FY2025-26 में 31 दिसंबर 2025 तक RIL का समेकित शुद्ध कर्ज़ मामूली रूप से घटकर ₹1,17,102 करोड़ रहा, जो 30 सितंबर 2025 को ₹1,18,545 करोड़ था। #RILresults

7/n

Q3 FY2025-26 में जियो प्लेटफॉर्म्स का EBITDA सालाना आधार पर 16.4% बढ़कर ₹19,303 करोड़ रहा। @reliancejio #RILresults

8/n

Q3 FY2025-26 में जियो का शुद्ध लाभ, सालाना आधार पर 11.2% बढ़कर ₹7,629 करोड़ हो गया। @reliancejio #RILresults

9/n

Q3 FY2025-26 के दौरान जियो ने 89 लाख नए ग्राहक जोड़े। दिसंबर 2025 तक जियो का कुल ग्राहक आधार 51 करोड़ 53 लाख पहुंच गया। @reliancejio #RILresults

10/n

Q3 FY2025-26 में दिसंबर 2025 तक जियो ट्रू5G यूज़र बेस बढ़कर 25 करोड़ 30 लाख हो गया। बढ़ते यूजर एंगेजमेंट के चलते अब कुल वायरलेस ट्रैफिक में 5G की हिस्सेदारी लगभग 53% हो चुकी है। @reliancejio #RILresults

11/n

Q3 FY2025-26 के दौरान फिक्स्ड ब्रॉडबैंड से जुड़े कुल परिसर बढ़कर 2 करोड़ 53 लाख हो गए। दिसंबर 2025 तक जियो एयरफाइबर का ग्राहक आधार 1 करोड़ 15 लाख से अधिक पहुंच गया। सब्सक्राइबर जोड़ने की रफ़्तार तेज़ बनी रही। @reliancejio #RILresults

12/n

Q3 FY2025-26 में जियो ने जियो-जेमिनी ऑफर लॉन्च किया और सभी अनलिमिटेड 5G ग्राहकों के लिए इसे खोल दिया। पात्र ग्राहकों को ₹35,100 मूल्य वाले जेमिनी प्रो-प्लान की 18 महीने का मुफ़्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। @reliancejio #RILresults

13/n

Q3 FY2025-26 में जियो ने ₹1,499 से ऊपर के मासिक प्लान वाले जियोहोम प्रीपेड ग्राहकों के लिए यूट्यूब प्रीमियम की पेशकश की है। इससे यूज़र्स बड़े स्क्रीन पर बिना विज्ञापन के ऑफलाइन कंटेंट और यूट्यूब कंटेंट के साथ यूट्यूब म्यूज़िक प्रीमियम का आनंद ले सकेंगे। #RILresults

14/n

Q3 FY2025-26 में जियोएआईक्लाउड का यूज़र बेस लगातार बढ़ता रहा और दिसंबर 2025 तक इसके लगभग 5 करोड़ रजिस्टर्ड यूज़र्स हो गए। यह वृद्धि युवाओं और छात्रों पर केंद्रित अभियान के चलते दर्ज हुई। #RILresults

15/n

Q3 FY2025-26 में जियो का ARPU बढ़कर ₹213.7 हो गया। अधिक ग्राहक सहभागिता से इसमें मज़बूती आई, हालांकि अनलिमिटेड 5G और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेवाओं के प्रमोशनल ऑफर्स का आंशिक असर भी रहा। @reliancejio #RILresults

16/n

Q3 FY2025-26 ग्राहक एंगेजमेंट के मामले में जियो, इंडस्ट्री में सबसे आगे बना रहा। प्रति व्यक्ति डेटा खपत 40.7 जीबी प्रति माह रही, जबकि कुल डेटा ट्रैफ़िक सालाना आधार पर 34% बढ़कर 62.3 अरब जीबी पहुंच गया। @reliancejio #RILresults

17/n

Q3 FY2025-26 में रिलायंस रिटेल का प्रदर्शन अच्छा बना रहा। कंपनी का राजस्व ₹97,605 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 8.1% की बढ़त है। इसी तिमाही में कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स डिविज़न का डीमर्जर भी पूरा हुआ। #RILresults

18/n

Q3 FY2025-26 में रिलायंस रिटेल का EBITDA ₹6,915 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 1.3% अधिक है। EBITDA मार्जिन 8.0% रहा। #RILresults

19/n

Q3 FY2025-26 में रिलायंस रिटेल ने 431 नए स्टोर खोलकर अपने नेटवर्क का विस्तार किया। इसके साथ ही स्टोर की कुल संख्या 19,979 हो गई जो 78.1 मिलियन वर्ग फ़ुट क्षेत्रफल में फैले हैं। #RILresults

Read More : 

Voter List Rahul Gandhi : नया खुलासा 

Video Nitin Gadkari : खराब सड़कों को लेकर बड़ा फैसला 

Tira makes its first move into makeup category with the launch of Peptints

नर्सेस संघ का 18वां द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन- जिन्दगी बचाने में नर्सों की भूमिका अहम : ब्रजेश पाठक

वोटर लिस्ट का अध्ययन करें, फर्जी वोटर पहचानें, शिकायत करें

"120 बहादुर" फिल्म : अखिलेश यादव ने फरहान अख्तर के साथ फिल्म देखी 

Video, Lucknow : यो यो हनी सिंह और राजेश्वर सिंह, विधायक सरोजनीनगर

उत्तर प्रदेश के 14 अस्पताल आधुनिक उपकरणों से होंगे लैस : ब्रजेश पाठक

विकसित भारत 2047- उत्तर प्रदेश की निर्णायक भूमिका : ब्रजेश पाठक

Jio-NHAI में करार - नेशनल हाईवे पर मोबाइल पर मिलेगा सेफ्टी अलर्ट

20/n

Q3 FY2025-26 में तिमाही के दौरान लेन-देन की कुल संख्या 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई, जो सालाना आधार पर 47.6% की तेज बढ़त है। वहीं, रजिस्टर्ड ग्राहक आधार बढ़कर 37.8 करोड़ हो गया, जिससे रिलायंस रिटेल देश के सबसे पसंदीदा रिटेलर्स में से एक बना रहा। #RILresults

21/n

Q3 FY2025-26 में जियोमार्ट के दैनिक ऑर्डर 16 लाख को पार कर गए। औसत दैनिक ऑर्डर्स में तिमाही-दर-तिमाही 53% और सालाना आधार पर 360% से अधिक की बढ़त दर्ज हुई, जिससे यह हाइपर-लोकल कॉमर्स का सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला खिलाड़ी बन गया। #RILresults

22/n

Q3 FY2025-26 में रिलायंस के O2C सेगमेंट का राजस्व सालाना आधार पर 8.4% बढ़कर ₹1,62,095 करोड़ (18.0 अरब डॉलर) हो गया। बिक्री के लिए उत्पादन 1.7% बढ़ा। जियो-बीपी के जरिए फ़्यूअल रिटेलिंग नेटवर्क सालाना आधार पर 14% बढ़कर 2,125 आउटलेट्स हो गया, जिससे HSD की वॉल्यूम 24.7% और MS की 20.8% बढ़ी। #RILresults

23/n

Q3 FY2025-26 में रिलायंस के O2C सेगमेंट का EBITDA सालाना आधार पर 14.6% बढ़कर ₹16,507 करोड़ (1.8 अरब डॉलर) हो गया। ट्रांसपोर्टेशन फ्यूल क्रैक्स में तेज़ बढ़ोतरी और सल्फ़र रियलाइज़ेशन में सुधार से लाभ मिला, हालांकि डाउनस्ट्रीम केमिकल मार्जिन की कमज़ोरी और अधिक फ़ीडस्टॉक फ़्रेट दरों ने आंशिक असर डाला। ईथेन क्रैकिंग की अनुकूल अर्थव्यवस्था और घरेलू बाजार में बेहतर प्लेसमेंट से मुनाफ़ा बढ़ा। #RILresults

24/n

Q3 FY2025-26 में रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (RBML) का देशभर में 2,125 आउटलेट्स का नेटवर्क रहा (ये Q3 FY25 में 1,865 था)। RBML की तिमाही HSD बिक्री सालाना आधार पर 24.7% और MS बिक्री 20.8% बढ़ी, जबकि पूरे उद्योग में HSD की बिक्री 3.1% और MS की 5.5% बढ़ी। #RILresults

25/n

Q3 FY2025-26 में ऑयल एंड गैस सेगमेंट का राजस्व सालाना आधार पर 8.4% घटकर ₹5,833 करोड़ (649 मिलियन डॉलर) रहा। यह कमी मुख्य रूप से KGD6 गैस और कंडेनसेट की कम मात्रा और कम क़ीमत मिलने के कारण रही। #RILresults

26/n

Q3 FY2025-26 में ऑयल एंड गैस सेगमेंट का तिमाही EBITDA सालाना आधार पर 12.7% घटकर ₹4,857 करोड़ रह गया। इसका कारण कम राजस्व और मेंटेनेंस गतिविधियों के चलते बढ़ी परिचालन लागत रही। #RILresults

27/n

FY2025-26 की दूसरी तिमाही के दौरान KGD6 का औसत उत्पादन 26.1 एमएमएससीएमडी गैस और 18,746 बैरल प्रतिदिन तेल/कंडेनसेट रहा। इस तिमाही में वर्तमान उत्पादन दर लगभग 26.1 एमएमएससीएमडी गैस और करीब 18,400 बैरल प्रतिदिन तेल/कंडेनसेट है। #RILresults

28/n

Q3 FY2025-26 में जियोस्टार ने ₹8,010 करोड़ का दमदार राजस्व दर्ज किया। इस दौरान (अन्य आय सहित) EBITDA ₹1,303 करोड़ रहा। #RILresults

29/n

Q3 FY2025-26 में टेलीविज़न नेटवर्क ने 83 करोड़ से अधिक दर्शकों तक पहुंच बनाई और 60 अरब घंटे से ज्यादा का वॉच टाइम दर्ज किया। जियोहॉटस्टार के मासिक सक्रिय यूजर्स (MAUs) औसतन 45 करोड़ रहे। यह तिमाही-दर-तिमाही 13% अधिक है और आईपीएल तिमाही (Q1 FY26) के लगभग बराबर है। इन आंकड़ों से प्लेटफॉर्म की शानदार बढ़ोतरी साफ़ नज़र आती है। नेटवर्क की टीवी एंटरटेनमेंट व्यूअरशिप हिस्सेदारी सालाना आधार पर 100 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 34.6% हो गई। #RILresult

n/n

Q3 FY2025-26 में जियोहॉटस्टार ने एंटरटेनमेंट कंटेंट का अब तक का सबसे अधिक एंगेजमेंट दर्ज किया। जियोस्टार के प्लेटफॉर्म्स ने डिजिटल और लीनियर टीवी दोनों पर बेहतरीन मोनेटाइजेशन और कंटेंट की खपत दर्ज की, जिससे भारत में लाइव स्पोर्ट्स के सबसे बड़े और भरोसेमंद मंच के रूप में इसकी स्थिति और मज़बूत हुई। #RILresults

मुकेश डी. अंबानी, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड

“FY26 की तीसरी तिमाही में रिलायंस का परफॉर्मेंस दिखाता है कि हमारे सभी व्यवसायों में लगातार मजबूत फाइनेंशियल डिलीवरी और ऑपरेशनल मज़बूती बनी हुई है।

जियो का डिजिटल इकोसिस्टम अब भारतीय घरों में, और गहराई से अपनी जगह बना रहा है। मोबाइल और ब्रॉडबैंड प्रोडक्ट्स के ज़रिये हम मोबाइल फोन, घरों, उपकरणों और एंटरप्राइज़ेस को आपस में जोड़ रहे हैं। हमारे मीडिया प्लेटफॉर्म्स और कनेक्टिविटी की साझी ताकत से कस्टमर एंगेजमेंट में खासी बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में जियो ने अपने सब्सक्राइबर बेस को और बढ़ाया। ख़ास तौर पर भारत के लिए तैयार किए गए हमारे स्वदेशी टेक्नोलॉजी स्टैक पर आधारित आकर्षक ऑफर्स के चलते ये संभव हुआ। जियो ने इस दौरान EBITDA में 16.4% की शानदार ग्रोथ दर्ज की।

हमारे रिटेल बिज़नेस के लिए भी यह तिमाही काफ़ी अहम रही। नए ब्रांड्स और प्रोडक्ट रेंज जुड़ने से पोर्टफ़ोलियो और मज़बूत हुआ। इसी तिमाही में कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स बिज़नेस का डीमर्जर भी हुआ। पारंपरिक भारतीय ब्रांड्स से लेकर नए दौर के लेबल्स तक, विविध प्रोडक्ट पोर्टफ़ोलियो के साथ, कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स वर्टिकल अब एक फोकस्ड ऑर्गनाइजेशनल स्ट्रक्चर के साथ, तेज़ ग्रोथ की दिशा में आगे बढ़ रहा है। देशभर में हमारी मज़बूत ओम्नी-चैनल मौजूदगी और हाइपरलोकल क्विक डिलीवरी में अच्छी पकड़ ने रिटेल के परफॉर्मेंस को मज़बूती दी।

O2C बिज़नेस में ग्रोथ का नेतृत्व बेहतर फ़्यूअल मार्जिन और अनुकूल डिमांड-सप्लाई वातावरण ने किया। साथ ही ऑपरेशनल फ्लेक्सिबिलिटी का भी फ़ायदा मिला। जियो-बीपी नेटवर्क के लगातार विस्तार के साथ हमारा फ्यूल रिटेलिंग बिज़नेस भी दमदार ग्रोथ दिखा रहा है। वहीं, अपस्ट्रीम सेगमेंट पर कम वॉल्यूम और क़ीमतों का असर पड़ा।

रिलायंस के मजबूत कैश-फ़लो और बैलेंस शीट को अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियों से भी पहचान मिली है। विदेशी मुद्रा में जारी किए गए हमारे डेट को S&P ग्लोबल रेटिंग्स से ‘A-’ की रेटिंग मिली है।

रिलायंस अब AI और न्यू एनर्जी के क्षेत्र में नई वैल्यू क्रिएशन के दौर में प्रवेश कर रहा है। मुझे पूरा भरोसा है कि ये टेक्नोलॉजीज़ आने वाले समय की दिशा तय करेंगी, और रिलायंस - भारत और दुनिया के लिए बड़े पैमाने पर सस्टेनेबल सॉल्यूशंस देने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।”







































Post a Comment